• जागो हुक्मरान न्यूज़
सुजानगढ़ | शनिवार 9 अप्रैल को वाल्मीकि बस्ती वार्ड नं. 34 में कृष्ण गोपाल घारु ने परिवार की होने वाली बहू को अपने घर से वाल्मीकि भवन तक घोड़ी पर बैठाकर गाजे-बाजे/डीजे के साथ बिंदौली निकाली।
इस बीच पूरे रास्ते में आतिशबाजी की गई जिसमें समाज के लोगों ने हर्षोल्लास के साथ पुष्प वर्षा से समाज की होने वाली बहू का शानदार स्वागत किया।
ज्ञातव्य रहे चेन्नई (तमिलनाडु) से सुजानगढ़ में आकर स्व. जगदीश जी की सुपुत्री व राज गुजराती की छोटी बहन, कन्या चंदा गुजराती, 11 अप्रैल को सुजानगढ़ निवासी अमित पंवार के संग परिणय सूत्र में बंध जाएगी। लालचंद पूर्व पार्षद ने बताया कि यह अच्छी बात है आजकल बेटियों की बिन्दौली निकालना आम बात हो गई है, किन्तु अपनी होने वाली बहू की बिन्दौली निकाल कर समाज ने ऐतिहासिक साहस का परिचय दिया है और यह वाल्मीकि समाज में जागृति आने का प्रमाण भी है।
लालचंद पवार पूर्व पार्षद रतनगढ़ के छोटे भाई हाल निवासी सुजानगढ़ अमित पवार की शादी हैं। इस मौके पर सत्यपाल बौद्ध, राज गुजराती, ताराचंद पवार, कुमार आसाम, तिलोक चंद गारू, जितेंद्र बीकानेर वाले आदि मौजूद रहे।