• जागो हुक्मरान न्यूज़
सरदारशहर | एसबीडी राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय के वनस्पति शास्त्र विभाग के बोटैनिकल सोसायटी के तत्वाधान में विश्व स्वास्थ्य दिवस पर एम एससी प्रवेश, बी एससी के विधार्थियो द्वारा सहायक आचार्य अशोक कुमार मेघवाल के नेतृत्व में सहजन के पौधे लगवाए गए व इसकी उपयोगिता बताई गई।
इस दौरान महाविद्यालय प्राचार्य डॉ. वी के स्वामी, डॉ. सोहन लाल, विभाग प्रभारी अमरचंद कुमावत तथा छात्र नेता संदीप कड़वासरा, पवन रंगलाल, विकास, विनीता, प्रिया, प्रीति, प्रियांसी, मोहनलाल, श्यामसुंदर सहित विभिन्न विद्यार्थि उपस्थित रहे।
प्राचार्य डॉ. वी के स्वामी ने विद्यार्थियो को पेड़-पौधे लगाने तथा इन्हें संरक्षित रखने के लिए प्रेरित किया।
Bureau Report- JHN