• जागो हुक्मरान न्यूज़
रतनगढ़ | रेगर समाज से चूरू जिले से पहली बार जिला शिक्षा अधिकारी के पद पर सांवरमल गहनोलिया का चयन होने पर रैगर समाज रतनगढ़ की ओर से छिन्तर मल गाडगिल की अध्यक्षता में सांवरमल गहनोलिया व उनके साथ आये मेहमानों का माला, शॉल व साफा पहनाकर स्वागत एवं अभिनंदन किया गया।
इस अवसर पर मोहनलाल बाकोलिया, सांवरमल गहनोलिया, हजारीमल बाकोलिया, किशनलाल गहनोलिया, गजानंद खेड़ीवाल, महेंद्र सबलानिया फकीर चन्द दानोदिया, लालचंद बंसीवाल आदि ने संबोधित किया।
इस अवसर पर ओमप्रकाश गाडगिल फौजी, शिवकुमार गाडगिल, राजेंद्र बाकोलिया, हंसराज बाकोलिया, हंसराज खेड़ीवाल, देवीदत्त फलवाड़िया, हनुमान प्रसाद गाडगिल, पन्नालाल नवल, शंकर लाल गाडगिल, बजरंग गाडगिल, नन्द लाल नवल, ओमप्रकाश गाडगिल, बसंत कुमार नवल, सुरेंद्र गाडगिल, सुशील बोकोलिया, सुशील गाडगिल सहित समाज के सैकड़ों गणमान्य व्यक्ति मौजूद थे।
संचालन शिवकुमार गाडगिल ने किया।
Report- M. R. Mandiwal