• जागो हुक्मरान न्यूज़
रतनगढ़ | राजकीय माध्यमिक विद्यालय नूवां में वार्षिकोत्सव, पूर्व विद्यार्थी व भामाशाह सम्मान समारोह (उमंग 2022) का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता संस्था प्रधान प्रदीप कुमार ने की मुख्य अतिथि उम्मेदसिंह पूर्व सरपंच, अतिथि जगदीश सिंह, विशिष्ट अतिथि हनुमान प्रसाद सारस्वत, नागरमल प्रजापत, अमर सिंह थे।
विद्यालय के विद्यार्थियों ने सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी। कक्षा 10 परीक्षा में 97% अंक अर्जित करने वाली अंशु नायक, अशोक मेघवाल, नवरत्न प्रजापत, भावना गोविंद सिंह का सम्मान किया गया ।
विद्यालय विकास में भवन निर्माण के लिए आज 11 लाख 31 हजार रुपए की राशि प्राप्त हुई । विद्यालय में सहयोग करने वाले भामाशाह का सम्मान पत्र व प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम में अन्नाराम कस्वां, भंवर सिंह, भगवान सिंह, भगवानाराम शर्मा, रामचंद्र, मंगलाराम, पूनमचंद, निलेश इंदौरिया, बलवीर, रमेश कुमार, किशोर कुमार, देवकरण, रामगोपाल, हनुमान प्रसाद, नरेश, बलवीर, सुनील, मीना, पिंकी, बीरबल पारीक, मुखराम, अंतिम,ललिता सुडा, रुकमणी, हीरा देवी, गांव के अनेक गणमान्य नागरिक व महिलाएं उपस्थित थे ।
कार्यक्रम का संचालन शारीरिक शिक्षक अशोक आलड़िया ने किया ।
Report- M. R. Mandiwal