• जागो हुक्मरान न्यूज़
रतनगढ़ | राजपूत समाज द्वारा आज 14 अप्रैल को संविधान निर्माता बाबा साहेब डॉ. अम्बेडकर व सम्राट अशोक जयंती की तैयारियों को लेकर राजपूत समाज के प्रबुद्धजनों से चर्चा हुई। चर्चा करते हुए गांव ढढेरू, आलसर, जेगणिया, परसनेऊ आदि गांवों में जाकर 14 अप्रैल को सामाजिक समरसता दिवस मनाने के लिए लोगों को जागरूक किया। भारी संख्या में रतनगढ़ पहुंचने का आह्वान किया।
गांवों में सम्पर्क के दौरान वक्ताओं ने बाबा साहेब के जीवन से प्रेरणा लेने एवं उनके बताये हुए मार्ग पर चलने के लिए सर्व समाज को प्रेरित किया।
सर्व समाज एकजुट होकर संविधान निर्माता बाबा साहेब एवं सम्राट अशोक की जयंती बड़े ही धुमधाम से मनाई जाने को लेकर चर्चा की गई।
इस मौके पर गिरधारी सिंह जेगणिया, हिम्मत सिंह बीदावत, अर्जुनसिंह दससुसर, महेंद्र सिंह, नरपतसिंह ढेढरू, हनुमान सिंह राजवी, जमन सिंह, भवरसिंह ढढेरू सहित गांवों के प्रबुद्ध जन उपस्थित रहे।
Report- M. R. Mandiwal