• जागो हुक्मरान न्यूज
चौमूं | विराज फाउंडेशन के द्वारा प्रदेशाध्यक्ष भुवनेश तिवाडी ने चीथवाड़ी निवासी प्राचार्य डॉ. कैलाश चंद बुनकर को “संस्कृत शिक्षा सम्मान” से अलंकृत कर सम्मानित किया। इस दौरान प्रदेशाध्यक्ष तिवाडी ने बताया कि संस्कृत शिक्षा को बढ़ाने का ऐसे विद्वतजनों को श्रेय जाता है, जिन्होंने संस्कृत शिक्षा का प्रचार-प्रसार कर पुरातन संस्कृति को जीवंत बनाए रखा है। इस दौरान प्रदेश महासचिव बनवारी लाल शर्मा, प्रदेश मंत्री ओमप्रकाश रीडर, सरपंच प्रतिनिधि मुकेश डागर, शिक्षाविद डॉ. नेमीचंद जैन, डॉ. ज्ञानप्रकाश, डॉ. गोपाल कुमार, डॉ. सुरेंद्र शर्मा, ललिता स्वर्णकार, पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष राधा स्वर्णकार, मधुबाला, महेश शर्मा, अतिरिक्त प्रशासनिक अधिकारी पवन सोनी आदि मौजूद थे।
रिपोर्ट: सुरेन्द्र सिंह हरसोलिया