• जागो हुक्मरान न्यूज
बाड़मेर | राष्ट्रीय मेघवाल परिषद तहसील छिपाबड़ोद के पदाधिकारीयो ने मर्चेंट नेवी के पद पर अभिषेक सिरोलिया का चयन होने पर प्रतीक चिन्ह देकर, तथा माला पहनकर, मिठाई खिलाते हुए भव्य स्वागत सम्मान किया गया और उज्ज्वल भविष्य की कामना की गई! अभिषेक सिरोलिया पुत्र गोकुल मेघवाल ढोलम के रहने वाले हैं इन्होंने गांव का हीं नहीं अपितु मेघवाल समाज का नाम रोशन किया है। प्रथम बार आठ देशों की यात्रा करके अपने निवास स्थान पर लौटने पर इनका भव्य स्वागत सम्मान किया गया । परिषद के तहसील अध्यक्ष मांगीलाल मेघवाल और कोषाध्यक्ष चेतन मेघवाल ने बताया की सम्मान के समय परिषद के संस्थापक प्रदेशाध्यक्ष नंदलाल केसरी, बारां जिला प्रभारी संजय मेघवाल, संरक्षक जमनालाल मेघवाल, महामंत्री गोकुलप्रसाद मेघवाल, वरिष्ठ उपाध्यक्ष सोहन मेघवाल, व्याख्याता महावीर मेघवाल, ग्राम विकास अधिकारी बाबुलाल मेघवाल, अध्यापक प्रमोद मेघवाल, दीपक मेघवाल, धनराज मेघवाल सहित उपस्थित रहे ।