• जागो हुक्मरान न्यूज
सांचौर | श्री क्षेत्रपाल गौ सेवा समिति, लुणियासर द्वारा आयोजित विशाल भजन संध्या एवं लकी ड्रा में जाखल निवासी अशोक कुमार पुत्र छगनाराम मेघवाल निवासी जाखल ने प्रथम पुरस्कार के रूप में थार गाड़ी जीतकर सभी को चौंका दिया। इस थार गाड़ी की अनुमानित कीमत 12 लाख रुपये है। अशोक कुमार सरकारी टीचर हैं उन्होंने इस उपलब्धि के लिए सभी मित्रों और समाज बंधुओं का धन्यवाद व्यक्त किया। उन्होंने कहा, “यह आपके स्नेह और दुआओं से ही संभव हो पाया है। मैं इस खुशी के मौके पर आप सभी का आभार प्रकट करता हूं।”
कार्यक्रम के दौरान भजन संध्या में कलाकारों ने अपनी प्रस्तुतियों से श्रोताओं का मन मोह लिया। आयोजन में आकर्षक पुरस्कारों की लंबी सूची थी, जिनमें कार, ट्रैक्टर, मोटरसाइकिल, स्कूटी, एलईडी टीवी, और अन्य घरेलू उपकरण सहित कुल 1111 पुरस्कार शामिल थे।
रिपोर्ट: अरविंद डाभी