• जागो हुक्मरान न्यूज़

जयपुर | ‘क्लब हाउस’ केडिया आक्सीजन महाराणा प्रताप नगर वैशाली नगर वेस्ट जयपुर में गुरुवार को बुद्ध पूर्णिमा समारोह श्रद्धा व उल्लास से मनाया।
जिसमें प्रारंभ में त्रिशरण पंचशील प्रस्तुत किया, पुष्पांजलि के बाद एडवोकेट रघुनाथ बौद्ध ने स्वागत भाषण देते हुए सभी संस्था के द्वारा अभिनंदन किया। समारोह की अध्यक्षता मदनलाल दूदवाल संस्था अध्यक्ष ने की।

मुख्य अतिथि पन्ना लाल मेघवाल पूर्व जोइंट कमीशनर सेल्स टेक्स, विशिष्ट अतिथि रुघा राम जी जोइंट कमीशनर, सुरेन्द्र सिंह नारोलिया अधीक्षण अभियंता, धनश्याम गौतम, चिरंजी लाल बौद्ध थे।
वक्ताओं में बाबूलाल सोगण ने बुद्ध गीत प्रस्तुत किया, मुंशीराम नागरवाल, धनश्याम गौतम चाकसू, रामावतार बिलोनिया थे जिन्होंने बुद्ध और उनका दर्शन पर विचार व्यक्त किए।

मुख्य अतिथि बुद्ध धम्म का वैज्ञानिक दृष्टिकोण, अनुशासन, सदाचार, विवेकशील लोगों का सार्वजनिक व सार्वभौमिक धर्म बताया जिसका मार्ग बाबा साहब ने बताया जो आज प्रासंगिक व आवश्यक है।

रघुनाथ बौद्ध ने अनित्यता, अनात्मवाद व दुःख के मूल सिद्धांतो आधारित शांती का संदेश देने वाला, प्रकृति प्रेमी, समता मैत्री,भाइचारे पर आधारित वैज्ञानिक धर्म है।
सभी को डॉ एम एल परिवार के सहयोग से धम्म पद भेंट किया।

बुद्ध प्रश्नोत्तरी में महिला वर्ग से शिल्पी दूदवाल प्रथम, कृशा गौतम द्वितिय, नेहा बौद्ध तृतीय होने पर पुरस्कृत किया तथा पुरुष वर्ग से बाबूलाल सोगण प्रथम, मन मोहन वर्मा द्वितीय, मीना जी व बलवीर सिंह तृतीय स्थान पर पुरस्कृत किया। सुजाता की खीर व अल्पाहार सभी को दिया

अंत में सभी का धन्यवाद उपाध्यक्ष मनमोहन वर्मा ने दिया ।
मंच संचालन एडवोकेट रघुनाथ बौद्ध महासचिव ने किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *