• जागो हुक्मरान न्यूज़

रतनगढ़ | बुद्ध डॉ. अम्बेडकर जयंती समारोह समिति के तत्वावधान में गुरुवार को मेहतर धर्मशाला, डॉ भीमराव अम्बेडकर अतिथि भवन में पूज्य भिक्खु प्रज्ञा सागर जी के कुशल नेतृत्व में बुद्ध पूर्णिमा महोत्सव मनाया गया।

जिला चिकित्सालय रतनगढ़ से भव्य धम्म यात्रा प्रारम्भ हुई। धम्म यात्रा को भंते प्रज्ञा सागर, विधायक पुसाराम गोदारा, समिति अध्यक्ष जे पी भाटी, पूर्व चैयरमैन लीटू कलपाकात, समिति संयोजक वेदप्रकाश पंवार, पूर्व पार्षद लालचंद पंवार, सत्यपाल बौद्ध आदि ने हरी झंडी दिखाकर रैली को रवाना किया। बैंड बाजा, रथ, बाईकों के साथ भव्य धम्म यात्रा निकाली गई। डॉ अम्बेडकर अतिथि भवन में धम्म यात्रा पहुंची जहां पर धम्म सभा में परिवर्तित हो गई।

तथागत गौतम बुद्ध एवं बाबा साहेब डॉ अम्बेडकर की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर नागलोक की टीम ने बुद्ध वंदना कार्यक्रम कर कार्यक्रम का विधिवत शुभारंभ किया।

भिक्खु प्रज्ञा सागर ने बुद्ध के बताए अष्टांगिक मार्ग तथा मनुष्य जीवन के दुखो की मुक्ति के लिए तथागत बुद्ध के विचारों से अवगत करवाया व पंचशील, त्रिशरण के बारे में जानकारी दी।

कार्यक्रम में मुख्य वक्ता पूर्व चैंयरमैन लीटू कलपाकात इन्द्र कुमार शर्मा ने तथागत गौतम बुद्ध के जीवन पर प्रकाश डालते हुए बुद्ध के बताया हुए मार्ग पर चलने का आह्वान किया।

विशिष्ट अतिथि पूर्व प्रधान एवं जिला परिषद सदस्य संतोष तालणियां, अरूणा जावां, सत्यपाल बौद्ध, प्रेम सिंह पथरी, हनुमान सिंह शेखावत, श्रवणकुमार सोडा, डॉ मोहन लाल परसनेऊ, मोती खां, मास्टर गोपाल चांवरिया, लालचंद बौद्ध आदि मंचसथ अतिथि रहे।

कार्यक्रम में स्वागत उद्बोधन बुद्ध अम्बेडकर जयंती समारोह समिति के अध्यक्ष जे पी भाटी एवं सम्पन्न उद्बोधन संयोजक समाजसेवी वेदप्रकाश पंवार ने दिया। संचालन विशाखा बौद्ध एवं एम आर मंडीवाल ने संयुक्त रूप से किया।

इस मौके पर फकीर चंद दानोदिया, विद्याधर सिंह बेरवाल, विष्णु कुमार आईटीआई, गिरधारी लाल बगडवा, हरिप्रसाद पंवार, अनिल कुमार जावां, अरविंद चाकलान, सत्यपाल गौतम, अशोक कुमार आलड़िया, दयाशंकर छापुनियां, भंवरलाल पेंटर, विजेन्द्र बौद्ध, वीरेंद्र कुमार बुनकर, महेंद्र कुमार हटवाल, ओमजी भाई भुजिया वाले, प्रीतम बुद्धप्रिय, मुरारीलाल पारिक, सरिता पडिहार, मनीता गाडगिल, रोहित बुद्धप्रिय, गोविंद पंवार, रविकुमार पंवार, रविप्रकाश पंवार, गौरव पंवार, शंकरलाल दानोदिया, बाबु, अशोक कुमार पंवार, तेजपाल मेव, अनिल कुमार जसैल, सुरेश कुमार तंवर, प्रभु दयाल चौपड़ा, नेमीचंद सांखला सहित सैकड़ों की संख्या में प्रबुद्ध जन एवं महिलाएं उपस्थित रहे।

रिपोर्ट: एम. आर. मंडीवाल

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *