• जागो हुक्मरान न्यूज़
रतनगढ़ | आज संविधान निर्माता विश्व रत्न अर्थशास्त्री बाबासाहेब डॉ भीमराव अम्बेडकर जी के महापरिनिर्वाण दिवस पर मेघवाल गेस्ट हाउस भीमनगर मैं महापरिनिर्वाण दिवस समारोह मनाया गया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता धन्नाराम बालाण ने की व मुख्य अतिथि शमशेर सिंह राठौड़ रतनगढ़ पूर्व विधानसभा प्रत्याशी ने बाबा साहेब के जीवन पर प्रकाश डाला। विशिष्ट अतिथि फकीर चंद दानोदिया ने शमशेर सिंह राठौड़ का धन्यवाद किया व उनके सहयोग से ही गतवर्ष बाबासाहेब की अकादम कद प्रतिमा लगी।
संतकुमार कामड ने सामाजिक बुरियो को छोड़ने पर बल देते हुए बाबासाहेब की जीवनी पर अपने भजन गीत प्रस्तुत किये। इस मौके पर महावीर प्रसाद बालाण, सोनाराम मंडार, चानाराम बालाण, बाबुलाल दानोदिया, भोजाराम, मगतुराम दानोदिया, ओमप्रकाश बरछीवाल, राकेश कुमार महरिया, महेश कुमार कोटवाल सहित मौहल्ले के बच्चे एवं प्रबुद्ध जन उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन एम आर मंडीवाल ने किया।
Reporter- M.R. Mandiwal