• जागो हुक्मरान न्यूज़

रतनगढ़ | डॉ. अम्बेडकर जयंती समारोह समिति रतनगढ़ की ओर से बाबा साहेब डॉ. अम्बेडकर के महापरिनिर्वाण दिवस पर राजकीय चिकित्सालय रतनगढ़ में विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया।

इस अवसर पर मुख्य अतिथि माननीय बिजेन्द्र ओला परिवहन मंत्री राजस्थान सरकार, अध्यक्षता भवरलाल पुजारी जिलाध्यक्ष कांग्रेस कमेटी ने की। कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि पूर्व विधायक हाजी मकबूल मन्डेलिया, फूसाराम गोदारा, इन्द्राज खीचड प्रधान ने बाबा साहेब के चित्र पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित की व रक्तदान शिविर का उद्घाटन कर मरीजों को फल वितरित किये।

मंत्री ओला ने अपने सम्बोधन में कहा कि दुनिया का सर्वोत्तम संविधान बाबा साहेब अम्बेडकर ने हमको दिया। मैं आज मंत्री पद पर बाबा साहेब अम्बेडकर की बदौलत ही हूँ। यह संविधान की ही देन है।

समिति के संरक्षक फकीर चन्द दानोदिया उपाध्यक्ष जिला कांग्रेस कमेटी चूरू, संयोजक वेद प्रकाश पंवार, सह संयोजक मंगतुराम मंडिवाल, सचिव अमर चन्द कागड, हनुमानाराम छाबडी, भवरलाल जसैल, रामनारायण व्यास, वीरेन्द्र रोयल, अब्दुल सितार चेताया, मोहम्मद अनवर कुरैशी, सुरेश तंवर, सुभाष, सुरेन्द्र कम्पाउड ने अतिथियों का माल्यार्पण कर स्वागत किया।

कांगड निवासी महावीर प्रसाद स्वामी, भवरी देवी, अरविन्द स्वामी सहित परिवारजनों ने एकसाथ रक्तदान किया 40 महिला-पुरुषों ने रक्तदान कर मिशाल पेश की। रक्तदान शिविर में महिलाओं का भरपूर सहयोग रहा। सचिव अमरचंद कांगड़ ने अभी तक छबीस बार रक्तदान किया है।

शिविर समापन पी एम ओ गौड़ व उनके समस्त स्टाफ के सहयोग का आभार व्यक्त किया तथा बाबा साहेब अम्बेडकर की प्रतिमा भेन्ट की।

आपको बता दें कार्यक्रम संयोजक वेदप्रकाश पवांर, एम आर मंडीवाल, फकीर चंद दानोदिया, अमरचंद कांगड़ लगभग दस पन्द्रह दिनों से कार्यक्रम को लेकर तैयारियां में जुटे हुए थे।

फकीर चन्द दानोदिया, वेद प्रकाश पंवार, मंगतुराम मंडिवाल, अमर चन्द कागड ने युवाओं व महिलाओं ने भी रक्तदान व आभार प्रकट किया। कार्यक्रम का संचालन मोहम्मद अनवर कुरैशी ने किया।

Reporter-M.R. Mandiwal

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *