• जागो हुक्मरान न्यूज

रतनगढ़ | मेघवाल गेस्ट हाउस, भीम नगर, रतनगढ़ में मंगलवार को डॉ. अम्बेडकर अनुसुचित जाति अधिकारी कर्मचारी एसोसिएशन (अजाक) तहसील ईकाई रतनगढ़ के बेनर तले अजाक संघ अध्यक्ष अशोक कुमार आलडिया की अध्यक्षता में संविधान दिवस मनाया गया।
तथागत बुद्ध एवं संविधान निर्माता बाबा साहेब डॉ. भीमराव अम्बेडकर की प्रतिमा पर दीप प्रज्ज्वलित कर पुष्प अर्पित की।

सेवानिवृत्त शिक्षा अधिकारी फकीर चन्द दानोदिया, डॉ. सीताराम कावलियां, एसीबीओ उमेश कुमार जाखड़, डॉ सूरज महावर, वेदप्रकाश पंवार, अनुसुचित जाति जनजाति पिछड़ा अल्पसंख्यक संघ के जिला मोहनलाल सैनी, शिवकुमार गाडगिल ने विचार व्यक्त किए।
वक्ताओं ने संविधान के बारे में बताते हुए बाबा साहेब के सिद्धांतों पर चलने का आव्हान किया।
वक्ताओं ने कहा कि संविधान में हमारे मौलिक अधिकार व देश कि शासन एवं प्रशासन व्यवस्था इन्हीं संविधान से चलती है एवं संविधान एक मनुष्य के जीवन सफलतापूर्वक जीने की कला प्रदान करता है।

अजाक संघ अध्यक्ष अशोक कुमार आलडिया ने बताया कि संविधान की उद्देशिका संविधान की आत्मा है तथा उद्देशिका के एक एक शब्द का विस्तृत रूप के साथ सम्पूर्ण जानकारी दी। इस दौरान जिला चिकित्सालय के सामने बाबा साहेब की स्टेचू के सामने पुष्पांजलि, केंडल जलाकर, संविधान की उद्देशिका का सामूहिक वाचन किया।

इस मौके पर पुनमचंद मेघवाल, प्राचार्य जे पी भाटी, पूर्व पार्षद लालचंद पवार, नंदलाल सैनी, श्रवण कुमार आनन्द, अनीता, सरस्वती, पारुल, मोहन मंडार, नरेन्द्र सिंह, निज़ामुद्दीन सेमेंद्र, पूर्व पार्षद सुरेश घारु, संदीप कुमार धानिया, बनवारीलाल मंडीवाल, कैलाश लुछ, महेश आलड़िया, धन्नाराम बालान, राजेश, मनोज सहित सैकड़ों की संख्या में संविधान में आस्था रखने वाले प्रबुद्ध नागरिकजन उपस्थित रहे।

रिपोर्ट: एम.आर. मंडीवाल

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *