• जागो हुक्मरान न्यूज़
चूरू | आज रतननगर के अम्बेडकर भवन में बाबा साहेब डॉ. भींवराव अम्बेडकर का महापरिनिर्वाण दिवस समारोह मनाया गया।
जिसकी अध्यक्षता सुश्री निकिता गुर्जर अध्यक्ष नगरपालिका रतननगर ने की, कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डाॅक्टर निरंजन चिराणिया थे। हंसराज सांवा, शीशराम माहिच, अर्जुनराम शीला ने अपने विचारों से लाभान्वित किया।
कार्यक्रम में पवन कुमार शर्मा, जगदीश प्रसाद नायक, राजकुमार चिडदिया,राधेश्याम कटारिया, पूर्णमल झाझडा, नन्दलाल झाझडा,भंवरलाल प्रजापत, दुलीचन्द प्रजापति, सुभाष मायल, श्यामलाल गुडसेर, प्रधानाचार्य मुरारीलाल नायक, शंकरलाल मायल, धर्मपाल मायल,नोपाराम, बजरंग लाल झाझडा, रामलाल शीला आदि उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन मुन्नी राम शीला ने किया।