• जागो हुक्मरान न्यूज़
जयपुर | नालंदा फाऊंडेशन मरुधरा जयपुर के तत्वावधान में शनिवार को “नालंदा विहार व शैक्षणिक संस्थान” का शिलान्यास कार्यक्रम व संस्था का 5 वां स्थापना दिवस समारोह आयोजित हुआ।
कार्यक्रम की शुरुआत तथागत व बाबा साहब को पुष्पांजलि अर्पित करने के बाद भिख्खु कश्यप आनंद द्वारा बुद्ध वंदना की गई। भिख्खु सम्मान व अतिथि सम्मान के बाद स्वागत भाषण व नालंदा फाऊंडेशन मरुधरा तथा नालंदा विहार प्रोजेक्ट की विस्तृत जानकारी/प्रगति रिपोर्ट महासचिव रघुनाथ बौद्ध ने दी। कार्यक्रम की अध्यक्षता डा आनंद रख्खित संस्थापक परिवर्तन मिशन स्कूल मध्यप्रदेश ने की तथा अंतिम धम्म देशना दी। धर्मवीर बदायूंनी ने बाबा व शिक्षा पर भीम गीत प्रस्तुत किया।
विशिष्ट अतिथि प्रो औंकार मल, पूर्व महा प्रबंधक ओएनजीसी निवासी जयपहाडी ने “बहुजन समाज में शिक्षण व प्रशिक्षण की नई दिशा” अपना वक्तव्य दिया तथा साथ ही 85 वां जन्म दिन पर उनका मदन लाल दूदवाल अध्यक्ष ने शाल ओढ़ाकर सम्मान किया तथा उन्होंने 85000/- संस्था को दान दिया।
मालीराम वर्मा पूर्व मुख्य अभियंता ने संस्था को फंडिंग के तरीके की जानकारी दी।
विशिष्ट अतिथि राजाराम मील अध्यक्ष राजस्थान जाट महासभा ने कहा कि शिक्षा से ही आगे बढ़कर हम सब को एक होकर काम करना होगा ।
विशिष्ट अतिथि व मुख्य वक्ता युद्धवीर सिंह किसान नेता तथा राष्ट्रीय महासचिव अखिल भारतीय जाट महासभा ने जाटों को प्रछ्च्न बौद बताया तथा जितनी जितनी भागीदारी, उतनी हिस्सेदारी की बात कही, शिक्षा से व्यक्ति अपना कल्याण कर सकता है, आने वक्त प्रतिकूल है जिसके लिए सजग व जागरूक संघर्षील बनना होगा।
मुख्य अतिथि के रुप में राजेंद्र पाल गौतम किसान आंदोलन में अवरूद्ध होने के कारण प्रो श्याम लाल जैदिया ने मुख्य अतिथि के रुप में कहा कि बिना शिक्षा के प्रगति नहीं हो सकती तथा नालंदा फाउंडेशन की शिक्षा के क्षेत्र में अच्छा प्रयास बताते हुए मिशन अन्य चुनौतीयो व वर्तमान दशा पर प्रकाश डालते शिक्षा व मिशन पर संबोधित किया, साथ जाति व्यवस्था पर प्रहार करते हुए दृष्टिकोण व्यापक पर जोर दिया। अन्य वक्ताओं में मन मोहन वर्मा , शकुंतला बौद्ध, मदन लाल दूदवाल आदि रहे।
शिलान्यास का कार्यक्रम भिख्खु आनंद कश्यप व डा आनंद रख्खित ने अतिथियों के कर कमलों से नींव का पत्थर रखवाकर त्रिशरण पंचशील, गाथाओं के साथ संपन्न हुआ। अन्त में रघुनाथ बौद्ध ने सभी धन्यवाद भी दिया और सफल मंच संचालन किया । सभी को मिठाई वितरित गई तथा श्रद्धा ने दान दिया तथा भविष्य में सहयोग का वादा किया जिससे शीध्र निर्माण कार्य शुरू किया जावेगा।
Report: Team JHN