• जागो हुक्मरान न्यूज़
बीकानेर | श्री गुरु रविदास जी के जयंती के उपलक्ष में अनिल नोगौरी संगीत संस्थान नोखा में गुरु रविदास विश्व महापीठ राजस्थान की ओर से जयंती व विशाल भजन संध्या का आयोजन किया गया। इस अवसर पर श्री गुरु रविदास विश्व महापीठ राजस्थान टीम द्वारा श्री गुरु रविदास जी की तस्वीर पर माला व दीप प्रज्जवलित कर कार्यक्रम का शुरु किया जिसमे भजन संध्या में अनिल नागौरी पार्टी की ओर से शानदार भजन कार्यक्रम आयोजित हुआ। कार्यक्रम के दौरान वर्चुअल जुड़े कर रविदास आचार्य राष्ट्रीय अध्यक्ष सुरेश राठौड़ ने 647 वी जन्म अवतरण दिवस पर गुरु मंत्र से सबको हार्दिक शुभकामनाएं और आशीर्वाद देकर सभा को संबोधित किया।
इनकी रही उपस्थिति: राष्ट्रीय प्रवक्ता पूर्व विधायक चाकसू प्रोमिला कुंडारा, प्रदेश अध्यक्ष ओमप्रकाश मेघवाल छत्तरगढ़, भजन गायक अनिल नागोरी, शिवजी राजस्थानी, प्रदेश महामंत्री सोहन लाल मेघवाल, प्रदेश कोषाध्यक्ष धर्माराम देवाल, प्रदेश उपाध्यक्ष जसमल इंदलीया, शंकर लाल मेहरड़ा, नोखा शहर काग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष मोहन राम लीलड, LIC डीआईओ भागीरथ मेहरड़ा, नागौर जिलाध्यक्ष बाबूलाल, जिला अध्यक्ष अजा मोर्चा देहात नागौर बृजलाल मेघवाल आदि मौजूद रहे।
मंच संचालन प्रदेश प्रवक्ता ओ.पी. हटीला ने किया व गुरु जी के जीवन पर प्रकाश डाला और आयोजन में पधारे अतिथियों का अनिल नागोरी संगीत संस्थान नोखा की ओर से साफा दुपट्टा और गुरु का स्मृति चिन्ह भेंट कर स्वागत किया गया। इस अवसर पर पीठ के प्रदेश कार्यकारणी सदस्य जिला अध्यक्ष जिला कार्यकारणी सदस्य अन्य जनप्रतिनिधि उपस्थिति रहे।
Report: Team JHN