संविधान से ही स्वाभिमान व स्वावलंबन प्राप्त होता है: राव राजेंद्र सिंह

• जागो हुक्मरान न्यूज़

चौमूं/शाहपुरा | शहर के निकटवर्ती त्रिवेणी धाम साईवाड मोड़ स्थित बलाई छात्रावास परिसर में रविवार को राजस्थान बलाई विकास संस्थान द्वारा जनप्रतिनिधि एवं समाज के सेवानिवृत अधिकारी कर्मचारियों व समाज में विशेष सम्मान अर्जित लोगों का सम्मान समारोह आयोजित हुआ। समारोह के मुख्य अतिथि पूर्व विधायक राव राजेंद्र सिंह थे एवं अध्यक्षता संस्था के संरक्षक गणपत वर्मा की। विशिष्ठ अतिथि भाजपा विधायक प्रत्याशी उपेन यादव, अशोक सामरिया, प्रभु दयाल जेवरिया, रामनाथ पंवार, मुरलीधर यादव थे।
मुख्य अतिथि राव राजेंद्र सिंह ने कहा कि संविधान से ही स्वाभिमान व स्वावलंबन प्राप्त होता है, सभ्यता का प्रथम चित्रण बलाई समाज ने वस्त्र बुनकर किया है। मैं अपना जीवन मानव समाज को समर्पित करता हूँ। उपेन यादव ने कहा कि मैं सदैव आपके समाज के लिए तत्पर रहूंगा।
अध्यक्ष डॉ. बी.डी. नैनावत ने अतिथियों का स्वागत करते हुए बताया कि समारोह में समाज के 21 सेवानिवृत अधिकारी कर्मचारियों व राजस्थान साहित्य अकादमी उदयपुर से पुरस्कृत संस्था के महामंत्री राजकुमार इन्द्रेश व संस्कृत शिक्षा में कॉलेज प्राचार्य डॉ. कैलाश बुनकर, एलआईसी में एमडी आरटी प्राप्त शिम्भू दयाल को सम्मानित किया गया। गणपत वर्मा ने छात्रों से कहा कि आप तो पढ़े, छात्रावास में विकास की जिम्मेदारी मेरी है।

संस्था में इन्होंने किया सहयोग:- बाबूलाल बुनकर ने पौषबड़ा प्रसादी का वितरण, कानाराम घोरेठा ने एक साउंड सिस्टम, प्रदूषण वैज्ञानिक ओमप्रकाश शार्दुल ने दो कम्प्यूटर, सेवानिवृत ब्लॉक शिक्षा अधिकारी रतिराम बुनकर ने 20 टेबल, जगदीश नैनावत ने 16 पंखे, प्रधानाचार्य मालीराम सिंगला वरिष्ठ अध्यापक जगदीश बुनकर, प्रधानाचार्य मदनलाल बुनकर सभी ने क्रमश 12501 रूपये का सहयोग किया। सेवानिवृत प्रधानाचार्य ओमप्रकाश बुनकर ने 11000 रूपये, केवलराम ने 5000 रूपये, मोतीलाल 2100 रूपये, शिम्भू दयाल 2100 रूपये व एडवोकेट कैलाश चंद ने 2100 रूपये का आर्थिक सहयोग किया। इस मौके पर संस्था के पदाधिकारी व समाज बंधु मौजूद थे।

रिपोर्ट: सुरेन्द्र सिंह हरसोलिया

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *