मृत्युभोज एवं नशा प्रवृत्ति समाज के सर्वांगीण विकास में बाधक है: प्रो.स्वामी आत्माराम जी उपाध्याय

• जागो हुक्मरान न्यूज़


जोधपुर | बाबा रामदेव जी का मंदिर तथा सन्त श्री चिमन दास जी महाराज का आश्रम एवं समाधि स्थल सुखसागर धाम, कंटालिया सूरसागर (जोधपुर) में शनिवार को ‘एक शाम बाबा रामदेव जी के नाम’ भजन संध्या व संगोष्ठी का आयोजन हुआ। कार्यक्रम का शुभारंभ बाबा रामदेव जी के मंदिर में पाठ स्थापना कर किया। मास्टर भोमाराम बोस, प्रदेश संगठन मंत्री राजस्थान मेघवाल परिषद बीकानेर ने जानकारी देते हुए बताया कि स्थापना पाठ के तत्पश्चात सन्त शंकरपुरी महाराज महंत मण्डल आश्रम देईजर, जोधपुर द्वारा चार भजनों की प्रस्तुति दी गई। सन्त चिमन दास आश्रम के महंत सन्त निर्भयदास महाराज ने साधु-संतों का पुष्पहार द्वारा बहुमान किया।

महामंडलेश्वर प्रो.स्वामी आत्माराम उपाध्याय (हरिरामाचार्य पीठ) श्री किशनाराम जी महाराज का रामद्वारा, हनुमान भाखरी, नई सड़क जोधपुर ने सत्संग का महत्व पर अपने प्रवचन दिए। उन्होंने बताया कि वर्तमान में समाज सामाजिक कुरीतियों एवं नशा प्रवृत्ति में डूब रहा है। जिस कारण समाज का सर्वांगीण विकास अवरुद्ध हो रहा है। अतः हम सभी का दायित्व बनता है कि हम समाज में जन-जागरण का कार्य करें।

बहुजन मिशनरी भजन गायक ढलाराम कड़ेला कालीबेरी, जोधपुर ने भजनों की प्रस्तुति के साथ-साथ यह आह्वान किया कि हमें भारत रत्न संविधान निर्माता बाबा साहेब डॉ. भीमराव अंबेडकर के बताए मार्ग पर चलना होगा तथा हमें भारत के संविधान को पढ़कर आत्मसात करना होगा। उन्होंने कहा कि बहुजन समाज के सन्तों का मार्ग भक्ति का नहीं होकर हमारी मुक्ति का आंदोलन था। वर्तमान में हमारे मुक्ति दाता बाबा साहेब डॉ. भीमराव अंबेडकर हैं।

राजस्थान मेघवाल परिषद के प्रदेश अध्यक्ष तुलसीदास राज व कॉमरेड किशन मेघवाल एडवोकेट ने भी संगठन एवं सामाजिक एकता बनाएं रखने तथा शिक्षा पर बल देने की बात कही। स्वामी पूर्ण प्रकाश महंत श्री आत्मापूर्ण अद्वैत आश्रम उदयरामसर (बीकानेर), आकाशवाणी भजन कलाकार ढल्लूजी गंडेर, अंजू लवा, सुरजाराम लीलड़ फलोदी, बंशीलाल नागौर, नरसिंगा राम भालू-राजवा आदि द्वारा सन्त महिमा व बाबा रामदेव जी के भजनों,सायलों तथा वाणियों की सुंदर प्रस्तुतियां दी।

चन्दन प्रकाश जयपाल ’जान्हवी फैशन शॉप’ तनावड़ा फांटा जोधपुर, मास्टर भोमाराम बोस अराबा, समाज सेवी कुम्भाराम चौहान केरु, वीडियो एवं फोटोग्राफर जगदीश देवपाल धर्मसर, बाबूलाल मेघवाल जास्ती राठी हॉस्पिटल जोधपुर, बसपा नेता राजूराम धुम्बड़ा गेलावास, बालूराम चौहान प्रिंसिपल, पुलिस कॉन्स्टेबल रुघनाथराम हिंगोला व जीतू सोडा भांडु कल्ला, हुकमाराम राजवा, ठेकेदार प्रेमप्रकाश मेघलासिया, भैराराम अध्यापक तिरसिंगड़ी, अन सा फैशन शॉप डालीबाई का मंदिर जोधपुर के प्रो.अनिल जयपाल कराणी, समाजसेवी श्री मदनलाल जी बोचिया,पारस राम जी एप्पा, हुकमाराम कडेला सालावास, सोमाराम पंवार तनावड़ा आदि समाज के प्रबुद्धजनों ने भी अपनी उपस्थिति दी।

ढोलक वादक कैलाश मुंछा अध्यापक डोली व फोटोग्राफर एवं समाज सेवी भूराराम बेगड़ खाटावास तथा आश्रम में अध्ययनरत विद्यार्थियों का विशेष योगदान रहा। इस दौरान आईएएस-आरएएस मास्टर ट्रेनर निकिल जयपाल बाली (पाली) का बहुमान किया गया। प्रातःकालीन आरती के बाद भाव/प्रसाद वितरण किया गया और तदुपरांत सन्त श्री चिमन दास महाराज की मूर्ति पर पुष्प अर्पित किए गए।

Report: Team JHN

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *