• जागो हुक्मरान न्यूज़

जयपुर | मिशन जय भीम राजस्थान के तत्वावधान में शनिवार को क्लब हाउस ‘केडिया दी आक्सीजन’ महाराणा प्रताप मार्ग, वैशाली नगर, पश्चिम जयपुर में मिशन जय भीम के प्रदेश सरंक्षक मदनलाल दूदवाल की अध्यक्षता में “संकल्प दिवस व समीक्षा बैठक” आयोजित हुई। बैठक के मुख्य अतिथि मुख्य रिटायर्ड जज आर के अकोदिया थे। भंते कश्यप आनंद जी का सानिध्य में पुष्पांजलि के बाद त्रिशरण पंचशील दिया।

रामदेव बौद्ध ने बुद्ध गीत प्रस्तुत किया। स्वागत भाषण देते प्रदेशाध्यक्ष ने इस संकल्प दिवस का महत्व बताया तथा विशाल राष्ट्रीय बौद्ध सम्मेलन विद्याधर स्टेडियम जयपुर की सफलता के लिए पुनः बधाई व साधुवाद देते हुए बताया कि राजस्थान के मिशन कारवां में यह बौद्ध सम्मेलन याद रखा जाएगा, जिसमें बाबासाहेब के परिवार के लोग एक मंच पर आए। 33 बौद्ध भिख्खु, समता सैनिक दल की सलामी के साथ 20,000 से अधिक बाबा साहब के सच्चे अनुयाई आए और हजारों ने धम्म दीक्षा ली। बहुजन एकता सम्मेलन नहीं होकर बौद्ध सम्मेलन पर केन्द्रित रहा।

उन्होंने बताया कि अब कारवां नहीं रुकेगा, आगामी गतिविधियां में एक लाख की घर वापसी गुजरात 26 नवंबर 23 तथा 3 दिसंबर 23 रामलीला मैदान कार्यक्रम में भागीदारी रहेगी, 13-14 अक्टूबर 23 को नालंदा फाऊंडेशन मरुधरा का धम्म प्रशिक्षण रहेगा तथा शीघ्र ही बौद्ध समाज का शिक्षण संस्थान लेने पर विचार किया। 

मदनलाल दूदवाल ने संकल्प दिवस की जानकारी दी तथा आगामी मिशन जय भीम की गतिविधियों पर जोर देने की बात कही। आर के अकोदिया ने संकल्प दिवस पर बाबा साहब ने जो प्रण लिया, उससे के तहत् ही जातिय उत्पीड़न खत्म होकर बौद्ध धम्म का रास्ता खुला है। उससे मानव का कल्याण होगा तथा हम सब एकजुट होंगे। 

इस दौरान बैठक में मुंशी राम नागरवाल, जगदीश बौद्ध अलवर, महेंद्र सिंह खंडेलवाल, चुन्नीलाल लाल मंडावरवाल, ऊतम सिंह राणा, शीशराम बौद्ध, देवी सिंह भारती आदि ने भी अपने विचार रखे। 

समीक्षा बैठक के बाद सुरेन्द्र सिंह नारोलिया अधीक्षण अभियंता, महेंद्र सिंह खंडेलवाल मुरलीपुरा जयपुर, जगदीश बौद्ध जिलाध्यक्ष मिशन जय भीम अलवर , चाकसू टीम ( जुगल किशोर बौद्ध, घनश्याम गौतम , चिरंजीलाल, कमलेश बैरवा, सचिन सांवरिया)को संस्था द्वारा प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। रामावतार बिलोनिया को मिशन जय भीम संभाग अध्यक्ष जयपुर नियुक्त किया, दयानंद कुलदीप को संभाग अध्यक्ष सीकर, मोहर सिंह बौद्ध को जिला संगठन सचिव जयपुर नियुक्त किया। 

प्रदेश कोषाध्यक्ष ने आय व्यय का विवरण पेश किया तथा बताया कि लोगों ने दिल खोल कर दान दिया व विश्वास किया। जिससे 13.91 लाख का दान मिला जिसमें दो लाख दिल्ली राष्ट्रीय टीम व 3 लाख सुरेन्द्र सिंह जी नारोलिया के माध्यम से प्राप्त हुए तथा 8.54 लाख रुपये  खर्च के बाद 5 लाख अधिक का शेष बचा है जो आगामी गतिविधियां व संस्था का स्वयं का कार्यालय पर खर्च होगा, इस दौरान सहयोग करने वाले बंधुओं का धन्यवाद दिया। 

बैठक में पहुंचे लोगों ने 10 सितंबर 23 विशाल राष्ट्रीय बौद्ध सम्मेलन के लिए प्रदेशाध्यक्ष रघुनाथ बौद्ध व उनकी टीम की प्रशंसा की  व धन्यवाद दिया। भविष्य में भी हर तरह से सहयोग देने का आश्वासन दिया।प्रात नालंदा फाऊंडेशन मरुधरा जयपुर की महत्वपूर्ण बैठक हुई जिसमें 13-14 अक्टूबर का धम्म प्रशिक्षण व स्वयं की जगह खरीदकर शिक्षण संस्थान खोलने पर प्रस्ताव लिया। सभी के लंच की व्यवस्था की गई। संचालन रघुनाथ बौद्ध प्रदेशाध्यक्ष मिशन जय भीम ने की। सुरेन्द्र सिंह नारोलिया ने धन्यवाद ज्ञापित किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *