• जागो हुक्मरान न्यूज़

चौमूं | राजस्थान ग्राम विकास अधिकारी संघ पिछले 5 वर्षों से 9, 18 एवं 27 वर्ष की सेवा पर पदोन्नति पद के वेतनमान को लेकर मांग कर रहे थे। बुधवार को राजस्थान सरकार की कैबिनेट की बैठक में घोषणा करके पदोन्नति पद के वेतनमान देने की मांग पूर्ण की गई। जिससे समस्त राजकीय कर्मचारियों में खुशी की लहर दौड़ पड़ी।

राजस्थान ग्राम विकास अधिकारी संघ, उपशाखा-जालसू की ब्लॉक महामंत्री सुमन वर्मा ने बताया कि संघ द्वारा पिछले 5 वर्षों की कठिन तपस्या, अथक परिश्रम एवं दूरदर्शिता से निर्धारित ग्राम विकास अधिकारी संवर्ग के वित्तीय सुदृढ़ीकरण का सबसे बड़ा लक्ष्य प्राप्त कर लिया है। ब्लॉक महामंत्री सुमन वर्मा ने बताया कि राजस्थान सरकार की कैबिनेट बैठक में राजकीय सेवा में 9, 18 एवं 27 वर्ष की सेवा पर पदोन्नति पद के वेतनमान देने की घोषणा की है। राजकीय सेवा में 9, 18 एवं 27 वर्ष की सेवा पर पदोन्नति पद के वेतनमान देना राज सरकार का सराहनीय कदम है जिससे प्रदेश के समस्त राजकीय अधिकारी-कर्मचारी को लाभ मिलेगा। ब्लॉक महामंत्री सुमन वर्मा एवं संघ के समस्त पदाधिकारियों ने खुशी जताते हुए राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का आभार व्यक्त किया।

रिपोर्ट: सुरेन्द्र सिंह हरसोलिया

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *