• जागो हुक्मरान न्यूज़
चौमूं | सच्चिदानंद सीनियर सेकेंडरी स्कूल में मंगलवार को शिक्षक दिवस सेवानिवृत्ति प्रधानाचार्य सीताराम बुनकर के मुख्य आतिथ्य में संपन्न हुआ।
बुनकर ने उत्कृष्ट कार्य करने वाले शिक्षकों व विद्यार्थियों को सम्मानित किया तथा आह्वान किया कि आज से हमें अपनी कमियों को दूर कर समाज में अपना नाम रोशन करना है। गुरु शिष्य परंपरा गुरु का जीवन में महत्व का जीवन में उपयोग आदि विषयों पर विस्तृत जानकारी दी। विशिष्ट अतिथि सेवानिवृत्ति वरिष्ठ अध्यापक भगवान सहाय चौधरी, सेवानिवृत्ति प्रधानाचार्य गोपाल लाल बुनकर, गोविंद सहाय पारीक ने विद्यार्थियों को संबोधित किया।
संस्था प्रधान बाबूलाल कुमावत ने सभी का आभार व्यक्त किया। शिक्षक दिवस के अवसर पर संपूर्ण विद्यालय का संचालन विद्यार्थियों द्वारा किया गया।
रिपोर्ट: सुरेन्द्र सिंह हरसोलिया