• जागो हुक्मरान न्यूज़
बाड़मेर | मेघवाल समाज के उभरते हुए युवा उद्यमी पांचाराम मेघवाल आत्मज अन्नाराम मेघवाल जो जैसलमेर रोड़ जालीपा बाड़मेर NH 68 पर डालीबाई ऑटोडीजल्स इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन के मालिक हैं।
अध्यन गोद योजना के जनक वीराराम भुरटिया ने बताया कि राजस्थान मेघवाल परिषद, बाड़मेर द्वारा 2018-19 से संचालीत अध्ययन गोद योजना के आपात कोष में 14 भी 2023 को 51,000/- रुपए के चैक के माध्यम से आर्थिक सहयोग प्रदान कर प्रेणादायक, अनुकरणीय व नेक कार्य किया हैं।
अध्ययन गोद योजना में आर्थिक दृष्टि से कमजोर परिवारों के होनहारों बच्चों को सुअवसर दिया जाता हैं।
चैक प्रदान करते हुए मुझे आश्वस्त किया कि शिक्षा की बहुआयामी योजना को निरन्तर जारी रखे, धन की कमी नहीं आयेगी और सेवा का अवसर देने के लिए शुक्रिया बोला।
अध्यन गोद योजना के सह प्रभारी तगाराम खती ने पांचाराम मेघवाल द्वारा इस अनुकरणीय कार्य के लिए आभार जताया। प्रकृति से आपके एवं आपके परिवार के उत्तम स्वास्थ्य, दीर्धायु एवं उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए दिल की असीम गहराइयों से आपका आभार प्रकट करते हैं। भावी पीढ़ी के उज्ज्वल भविष्य के लिए आपकी पहल प्रेरणा का कार्य करेगी ऐसी अपेक्षा हैं।