• जागो हुक्मरान न्यूज़
बाड़मेर | राजस्थान मेघवाल परिषद जिला शाखा जोधपुर द्वारा संभाग मुख्यालय पर बालिकाओं के लिए अनुमानित 17 करोड़ रुपये की लागत से नव निर्माणाधीन आधुनिक सुविधाओं से परिपूर्ण छात्रावास निर्माण हेतु मेघवाल समाज बाड़मर के 10 भामाशाहों द्वारा 10,50,000/- ( दस लाख पच्चास हजार रुपये ) 2 भवनों के लिए बाड़मेर टीम द्वारा आरएमपी जोधपुर की जिला कमेटी को पूर्व मीटिंग 19 मार्च 23 में राशि सहर्ष सुपर्द की गई थी।
बाड़मेर टीम में राजस्थान मेघवाल परिषद प्रदेश मंत्री एवं सामाजिक चिंतक वीराराम भुरटिया, आरएमपी बाड़मेर जिलाध्यक्ष तगाराम खती, समाजसेवी लालाराम बरवड़, बाड़मेर अजाक जिलाध्यक्ष इंजी. खीमराज परिहार, आरएमपी जिला कोषाध्यक्ष अचलाराम पंवार, ठेकेदार खेराजराम कट्टा, वायु सैनिक कोशलाराम खती आदि की मौजूदगी रही।
28 मई 23 को ‘बाड़मेर भवन’ के तीसरे भवन लिए 4,50000/-(चार लाख पचास हजार रुपये) की राशि बाड़मेर टीम द्वारा जमा की गई। टीम में मास्टर वीराराम भुरटिया, तगाराम खती, जगदीश कुमार नामा, वेदाराम खीमावत एवं फूसाराम बृजवाल आदि मौजूद रहे।
राजस्थान मेघवाल परिषद, जोधपुर द्वारा सम्भाग स्तर पर मेघवाल समाज की होनहार बेटियों की उच्च शिक्षा के लिए संभागीय बालिका छात्रावास झालामण्ड (जोधपुर) राज. में नव निर्माण कार्य उत्तरोत्तर प्रगृति पर हैं।
आरएमपी जोधपुर के जिलाध्यक्ष सोहनलाल लखानी ने सम्भाग के समस्त जिलों के मेघवाल समाज के भामाशाहों, समाजसेवी, सामाजिक चिंतकों, एवं प्रबुद्धजनों से आह्वान किया था कि संभागीय बालिका छात्रावास के भवन निर्माण में जिलों से समाज का सहयोग अपेक्षित हैं। इसी संदर्भ में लखानी के आह्वान एवं समाज की प्रगृति के मध्यनजर बाड़मेर मेघवाल समाज के मौजिज व सामाजिक चिंतकों ने रचनात्मक पहल करते हुए छात्रावास में ‘बाड़मेर हाऊस’ के नाम से कमरों के निर्माण हेतु आर्थिक सहयोग एकत्रित करना प्रारम्भ किया। जिसके सकारात्मक परिणाम निम्न प्रकार हैं।
भामाशाह सूची:-
(1) 1,00000 /- मास्टर वीराराम परिहार (भुरटिया) सामाजिक चिंतक एवं अध्ययन गोद योजना जनक,
(2) 1,00000/- तगाराम खती जिलाध्यक्ष राजस्थान मेघवाल परिषद, बाड़मेर,
(3) 1,00000/- इंजी.खीमराज परिहार (Xen El.Dt.) जिलाध्यक्ष अजाक बाड़मेर,
(4) 1,00000/- इंजी. दीपाराम मेघवाल (Xen.PHED) फुले शाहू अंबेडकर विचार धारा बाड़मेर,
(5) 1,00000/- वेदाराम खिंटलियां की ढाणी बीसू खुर्द शिव बाड़मेर व्यख्याता एवं वार्डन MS4 बाड़मेर,
(6) 1,50,000/- डॉ बी.एल.मंसुरिया (चर्म व योनरोग विशेषज्ञ) PMO एवं अधीक्षक मेडिकल कॉलेज बाड़मेर
(7) 1,00000/- अचलाराम पंवार से.नि.शिक्षक, जिला कोषाध्यक्ष आरएमपी बाड़मेर,
(8) 1,00000/- लालाराम बरवड़ से.नि. प्रधानाध्यापक एवं समाजसेवी।
(9) 1,00000/- फूसाराम बृजवाल गांव बांदरा मेल नर्स प्रथम श्रेणी CHC कवास, बाड़मेर
(10) 1,00000/- खेराजराम कट्टा गांव बांदरा बाड़मेर,
(11) 1,00000/- डॉ. दिनेश परमार एसोसिएट प्रोफेसर मेडिकल कॉलेज बाड़मेर,
(12) 1,00000/- धनाराम बृजवाल प्रधानाचार्य गांव बांदरा बाड़मेर,
(13) 1,00000/- करनाराम मारूड़ी ठेकेदार नगरपरिषद बाड़मेर,
(14) 50,000/- भगवानदास बारुपाल अतिरिक्त जिला शिक्षा अधिकारी बाड़मेर,
(15) 50,000/- इंजीनियर जयरामदास जुड़िया अधिशाषी अभियन्ता (PHED) बाड़मेर।
(16) 50,000/- उदाराम मेहरा अध्यापक रामदेरिया तला खडीन बाड़मेर,
बाड़मेर मेघवाल समाज सामाजिक चिंतकों से प्राप्त सहयोग राशि 15,00000/- (अक्षरे पंद्रह लाख रुपये) जमा की गई।
अध्ययन गोद योजना के जनक वीराराम भुरटिया ने थार प्रदेश के सीमावृति जिला बाड़मेर के सम्मानीय मेघवाल समाज के भामाशाहों की सकारात्मक सोच आधार पर समाज की बेटियों की उच्च तालीम के लिए एक बेहतरीन पहल का आगाज किया गया जिसका परिणाम समाज के समक्ष प्रस्तुत हैं, सम्भाग स्तर की नव निर्माणाधीन महिला छात्रावास झालामण्ड जोधपुर में “बाड़मेर हाऊस” के संदर्भ में तीन भवनों की सम्पूर्ण राशि सप्रेम जमा कर दी गई हैं। भामाशाहों द्वारा तन, मन, धन और समय से सहयोग लगातार जारी हैं। जो समाज के लिए गौरव का विषय हैं। मैं उनका हार्दिक आभार प्रकट करता हूँ और आरएमपी जिला जोधपुर कार्यकारिणी ने थार के सभी भामाशाहों का हार्दिक आभार व्यक्त किया हैं।