• जागो हुक्मरान न्यूज़
चूरू | जयपुर में सोमवार को आईटी डे पर हुए राज्य स्तरीय तीन दिवसीय कार्यक्रम में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने चूरू पशुपालन विभाग के डॉ. निरंजन चिरानियां को ई-गांव राजस्थान अवार्ड्स के तहत मोबाइल फोन व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया।
डॉ. चिरानियां को राजस्थान संपर्क, राजकाज, एसएसओ, आरजीएचएस, राजधरा, जनकल्याण पोर्टल, 20 वीं पशुगणना तथा गोपालन वेब बेस्ड एप्लिकेशन सहित ई-गवर्नेस को प्रचार करने तथा लागू करने में उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए सम्मानित किया गया।
Report- Team JHN