नीले चावलों से महापंचायत का किया आह्वान

• जागो हुक्मरान न्यूज़

जयपुर | मुरलीपुरा में अनुसूचित जाति अनुसूचित जनजाति की 02 अप्रैल को मानसरोवर जयपुर में आयोजित होने वाली महापंचायत के लिए प्रांतीय बलाई समाज संस्था राजस्थान के तत्वावधान में सर्व समाज की तैयारी के लिए बैठक आयोजित की गई। इस बैठक में सर्व समाज के लोगों ने नीले चावल कर सभी को महापंचायत के लिए निमंत्रण दिया।

राजकुमार इन्द्रेश ने बताया कि बैठक में सर्व सम्मति से महापंचायत को समर्थन का प्रस्ताव पारित किया गया। बैठक में क्षेत्र में प्रचार समिति एवं वित्त समिति का गठन किया गया। प्रचार में नन्दलाल गोठवाल, बंशीधर रांगेरा, बनवारी लाल सिंगला, गिरधारी लाल बृजवाल, अशोक सामरिया तथा वित्त समिति में खांगा राम बुनकर, रामचंद्र डूमोलिया, रूडमल बुनकर, गिरधारी लाल चौहान, रामनिवास खरकडिया, श्रवण कुमार बुढ़गाया को जिम्मेदारी सौंपी गई। महिलाओं को जागरूक व आमंत्रित करने की जिम्मेदारी इंद्रा राज बुनकर, विधा देवी, गुलशन रत्नकुमार व मीनाक्षी अम्बेडकर को सौंपी गई। बैठक को संस्था अध्यक्ष महेंद्र खंडेलवाल, ओमप्रकाश किलानियां आरपीएस, इंस्पेक्टर राजबाला, मोहन सिंगला, विनोद गेलोनियाँ, एडवोकेट सुगन चन्द सौंकरिया आदि ने सम्बोधित किया।

इस मौके पर सभी लोगों ने 2 अप्रैल को मानसरोवर में अनुसूचित जाति अनुसूचित जनजाति द्वारा आयोजित होने वाली महापंचायत के पोस्टर का विमोचन किया। सेवानिवृत अतिरिक्त जिला कलेक्टर के.आर. बुनकर के नेतृत्व में विधाधर नगर स्थित अम्बेडकर पार्क में विधाधर नगर के लोगों की भी एक बैठक आयोजित हुई। जिसमें भारत रत्न डॉ. भीमराव अम्बेडकर विचार मंच के तत्वावधान में आयोजित हुई। बैठक में सभी लोगों ने महापंचायत को सफल बनाने के लिए पूर्ण समर्थन दिया।

इस दौरान महेंद्र खंडेलवाल, सेवानिवृत आरएएस शंकर लाल बुनकर, बनवारी लाल सिंगला, कल्याण सहाय, रामलाल सिंगला, बंशीधर वर्मा, डॉ. बाबूलाल वर्मा, विनोद कटारिया, देवानंद सलोटिया, महावीर प्रसाद सिंगल, रामगोपाल बुनकर, प्रधानाचार्य राधेश्याम मरोडिया, जगमाल सिंह बिंवाल, फोटोग्राफर गोपाल देवठिया सहित सर्व समाज के लोग मौजूद थे।

रिपोर्ट- सुरेन्द्र सिंह हरसोलिया

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *