• जागो हुक्मरान न्यूज़
तारानगर | तहसील क्षेत्र के गांव गाजुवास में पेंटाॅन ग्रुप द्वारा प्रायोजित क्रिकेट प्रतियोगिता GPL-2 का शुभारंभ हुआ।
क्रिकेट प्रतियोगिता कि उद्घाटन पेंटाॅन ग्रुप के गोविन्द पारीक व तारानगर एसएचओ गोविंद राम बिश्नोई ने फीता काटकर शुभारंभ किया।
इससे पहले अतिथियों का माला साफा पहनाकर स्वागत और सम्मान किया गया।
मंचस्थ अतिथियों ने संबोधित करते हुए कहा कि सभी खिलाड़ी खेल को खेल की भावना से और भाई चारे के साथ खेले। खेल मानव जीवन का एक महत्वपूर्ण हिस्सा है। खेल हमारे शारीरिक और मानसिक विकास में सहयोग करता है।
श्रवण कुमार सहारण ने बताया कि GPL-2 में गांव की 6 टीमें भाग लेंगी। विजेता टीम को आकर्षक उपहार दिए जाएंगे। इस प्रतियोगिता से युवाओं में सामाजिक सोहार्द की भावना बढ़ेगी।
उद्घाटन मैच गडाणा सनराइजर्स वर्सेज आरसीजी के मध्य हुआ जिसमें गडाणा सनराइजर्स टीम 38 रनों से विजेता रही।
इस मौके पर जागो हुक्मरान के संपादक धर्मपाल चन्देल, भामाशाह मोहनलाल पुनिया, हाकिम अली, वरिष्ठ अध्यापक मदन लाल, सेनि अध्यापक केदारनाथ मल शर्मा, रामस्वरूप सहारण, शिवभगवान पारीक, कुलवंत चौधरी, रामावतार पांडिया, दयानंद, विमल कुमार भार्गव, महेश कुल्हड़िया, श्रवण कुमार सहारण, मांगीलाल चनानियां, च्यानणमल सहित सैकड़ों ग्रामीण व भामाशाह मौजूद थे।
Reporter- Mangilal Chanania