दीपावली की सजावट के लिए प्रत्येक पंचायत को मिलेंगे 5 हजार रुपए

• जागो हुक्मरान न्यूज़

तारानगर | पंचायत समिति सभागार में सोमवार को पंचायत समिति की साधारण सभा प्रधान संजय कस्वा की अध्यक्षता व विधायक विधायक नरेंद्र बुडानिया के मुख्य आतिथ्य में हुई। बैठक में सर्वसम्मति से साहवा व भालेरी के थाना क्षेत्रों के मुख्य स्थानों पर सीसीटीवी कैमरे लगवाने का निर्णय किया गया।

प्रत्येक ग्राम पंचायत को दीपावली की सजावट के लिए पांच हजार रुपए के बजट आवंटन पर भी सहमति बनी। विधायक बुडानिया ने दीपावली पर ग्रामीण क्षेत्र में नरेगा के तहत विशेष अभियान चलाकर साफ-सफाई कराने के निर्देश दिए।

प्रधान संजय कस्वा ने बताया कि प्रत्येक पंचायत को दीपावली की सजावट के लिए 5 हजार रुपए पंचायत समिति की ओर से दिए जाएगंगे। नव पदस्थापित एसडीएम सुभाष भड़िया का प्रधान ने स्वागत किया। विधायक ने अधिकारियों को चिरंजीवी योजना में शत-प्रतिशत लक्ष्य हासिल करने के निर्देश दिए । चूरू-तारानगर साहवा-नोहर स्टेट हाईवे 36 का काम शुरू हो गया है। श्याम पांडिया धाम में लव कुश वाटिका का निर्माण भी जल्द ही पूरा हो जाएगा।

इस मौके पर डीएसपी ओमप्रकाश गोदारा, बीडीओ संतकुमार मीणा, तहसीलदार सुरेंद्र मीणा, नहर विभाग एक्सईएन अजीत गजराज, सीबीईओ डॉ. सुमन जाखड़, सहायक कृषि अधिकारी सविता बुडानिया, बीसीएमओ डॉ. चंदन सुंडा, नोडल पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ. सुभाष रैगर, बीएसओ महेंद्र सोनी, सहा. लेखाधिकारी मांगीलाल पारीक, एईएन शशिकांत कुलड़िया नहर विभाग एईएन नथमल खेदड़, वनपाल राजेंद्रसिंह,

दिनेश सांकरोत, जिप सदस्य विमला कालवा, दौलतराम शीला सरपंच प्रतिनिधि, सरपंच धर्मवीर राठौड़, मोहरसिंह धाणक, दलीप खां, पंस सदस्य बन्नेसिंह मोगा, रामेश्वर सहारण, मोहरसिंह ज्याणी आदि मौजूद रहे। विधायक नरेन्द्र बुडानिया ने बताया कि तारानगर विस क्षेत्र में 340 करोड़ से पेयजल व्यवस्था का सुदृढीकरण किया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *