मुख्य अतिथि के तौर पर बीकानेर सांसद कैबिनेट मंत्री अर्जुनराम मेघवाल, जैसलमेर विधायक रूपाराम धनदेव व बीकानेर लोकसभा प्रत्याशी मदनगोपाल मेघवाल रहे उपस्थित

• जागो हुक्मरान न्यूज़

बीकानेर | डॉ. अंबेडकर अनुसूचित जाति अधिकारी कर्मचारी एसोसिएशन (अजाक) की जिला शाखा बीकानेर के तत्वावधान में साहित्यकार, लेखक, हास्यकार, सामाजिक विचारक व सुधारक, ‘हक़दार’ पाक्षिक के संस्थापक श्रद्धेय पन्नालाल ”प्रेमी“ के द्वितीय परिनिर्वाण दिवस का आयोजन दिनांक 22 अक्टूबर (शनिवार) को आनन्द निकेतन, मोहता भवन, मुख्य डाकघर के पास, बीकानेर में अजाक के जिलाध्यक्ष डॉ. कालूराम परिहार की अध्यक्षता में सम्पन्न हुआ, जिसमें अजाक के सभी सदस्यों ने भाग लिया तथा मान्य. प्रेमी के परिवारजन भी उपस्थित रहे।

इस मौके पर बीकानेर जिले के सांसद एवं राज्यमंत्री- संसदीय कार्य मंत्रालय, जैसलमेर के विधायक रूपाराम धनदेव, डॉ. अम्बेडकर पीठ के महानिदेशक एवं बीकानेर लोकसभा प्रत्याशी मदनगोपाल मेघवाल उपस्थित हुए तथा अपने विचार रखे। सभी ने पत्रकारिता के स्तम्भ मान्य. पन्नालाल प्रेमी को याद करते हुए, 53 वर्ष पहले जो पत्रकारिता के क्षेत्र में ‘हक़दार’ पाक्षिक पत्रिका शुरू की, जो उस समय समाज के वंचित वर्ग की आवाज बना और तब से अब तक लगातार समसामयिकी के इतर सामाजिक मुद्दों और वंचितों के हक़ को लेकर आवाज उठा रहा है।
अजाक के जिला अध्यक्ष डॉ. कालूराम मेघवाल ने बताया कि समाज के वो अनमोल रत्न जो समाज की विचारक क्रांति के अग्रदूत थे, उनके निर्वाण दिवस के उपलक्ष में श्रद्धा-सुमन अर्पित करने के लिए हमारी अजाक टीम को मौका मिला, इसके लिए हम अपने आपको कृतज्ञ मानते हैं, और भविष्य में इस तरह के अन्य सामाजिक व्यक्तित्वों के लिए हमारी टीम सदैव तत्पर है।

अतिथि मदन गोपाल मेघवाल ने इस मौके पर बाबा साहेब डॉ. अम्बेडकर और तथागत बुद्ध को ‘नमन ना करते हुए मनन करने’ की बात कही तथा साथ ही पन्नालाल प्रेमी जैसे विचारक बनाकर देश सेवा का संदेश दिया तथा वर्तमान पीढ़ी को अपने टैलेंट, समय और वित्त के प्रबंधन पर ध्यान देने हेतु कहा। विशिष्ट अतिथि जैसलमेर विधायक रूपाराम धनदेव ने पन्नालाल जी प्रेमी के साथ 35 साल पहले से लेकर अब तक के अपने सफर के बारे में विस्तार से बताया और उनके उस दौर के संघर्ष को भी बताया। समाज को आर्थिक रूप से सम्बल बनने की सीख दी।

साथ ही विशिष्ट अतिथि कैबिनेट मंत्री अर्जुनराम मेघवाल ने ‘प्रेमी’ जी के व्यक्तित्व के बारे में विस्तार से बताया तथा भी उनके संघर्ष को लोगों के साथ साझा किया। उन्होंने बताया कि अपने राजकीय सेवा काल में मेरा जहां भी सेवा काल रहा, तो प्रेमी जी सदैव मुझसे मिलने पहुंच जाते थे और मैंने अपने हर क्षेत्र में उनके कार्यों को देखा है और देखता रहा। हर क्षेत्र में उन्होंने अपनी अहम भूमिका निभाई है।

इस मौके पर अशोक प्रेमी, काशीराम मेघवाल, अजाक प्रवक्ता मदन पटीर, अनिल गंढेर, दीनदयाल जनागल, रोहिताश कांटिया, गोपाल बनिया, एल.आर. बीबान, गणपतलाल सुथार, पूनमचंद गोयल, अम्बाराम इनाखिया, अशोक जनागल, रविदास सिद्धार्थ बौद्ध, धर्मपाल बारूपाल, किसनाराम लील, चेतराम सिंह दैया, नारायणराम चौहान, पत्रकार मोहन कड़ेला, ताराचंद जयपाल, कालूराम गहलोत, डॉ. सुशील मोयल, पुनीत ढाल, सांगीलाल वर्मा, आनंद हाटीला, सोहनलाल गोयल, सुनीता हाटीला, शिवदान मेघवाल, विकास परिहार छात्रनेता, पार्षद मनोज नायक, जितेंद्र नायक, रामेश्वर रैगर, मनजीत मेहरड़ा, पार्षद प्रफुल्ल हाटीला, महेन्द्र मेघवाल, संदीप जी मैनेजर सर्किट हाउस, तेजाराम ढाल, भग्गाराम ढाल, एडवोकेट वीरबहादुर, एड. राधेश्याम गोयल, ओम जी सींथल, किसनाराम कांटिया, श्याम निर्मोही आदि अनेक गणमान्य लोग उपस्थित थे।
मंच का संचालन दीनदयाल जनागल ने किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *