• जागो हुक्मरान न्यूज़
रतनगढ़ | भारत नगर वार्ड नं. 40 में मुकेश पुस्तकालय, अम्बेडकर भवन के सौजन्य से रतनगढ़ की कक्षा 10वीं, 12वीं एवं ग्रेजुएश की स्थानीय छात्राओं के लिए नालंदा अकादमी वर्धा महाराष्ट्र द्वारा एक दिवसीय शैक्षणिक कार्यशाला आयोजित हुई। जिसमें सत्यपाल बौद्ध की अध्यक्षता मे मुख्य अतिथि गोपाल चावरिया, लालचंद पवार पूर्व पार्षद हरिप्रसाद पवार विष्णु कुमार पंवार।
इस शैक्षणिक कार्यशाला में उच्च शिक्षा का महत्व व उससे मिलने वाले लाभ, भारत में उच्च स्तरीय विश्वविद्यालय में प्रवेश लेने की प्रक्रियाएं, उच्च शिक्षा हेतु विभिन्न छात्रवृत्तियां, उच्च स्तरीय विश्वविद्यालय में पढ़ाई के बाद नौकरियों में प्रवेश जैसी महत्वपूर्ण जानकारियां की विशेषताएं रही।
प्रशिक्षण देने वाली अध्यापिकाओं में सपना जांभुलकर, भावना लखन, शिल्पा राहुल मेंढे, संगीता लखन व यशोदा थी जिन्हें मुकेश लाइब्रेरी द्वारा स्कार्फ एवं स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया। ऑनलाइन प्रशिक्षण देने वाली छात्राओं में विशाखा बौद्ध, हीना, रविना कांबले, जूली नायक, कोमल गजभिए, विशाखा चेले, अस्मिता जमनकर, दीपिका पोलाया और मंजू कुमारी थी।
बता दें कि नालंदा अकादमी में रतनगढ़ की स्थानीय छात्राएं भी शामिल हैं जिन्होंने अपना अनुभव साझा किया है।
छः घंटे चलने वाले इस शैक्षणिक कार्यशाला में अनुसूचित जाति की 70 बालिकाओं ने भाग लिया जोकि रतनगढ़ के इतिहास में शैक्षणिक कार्यशाला का यह आयोजन मील का पत्थर साबित होगा।
कार्यक्रम सत्य पाल गौतम गौरव पंवार, विजेंद्र बौद्ध, रोहित बुद्धप्रिय, विकास बौद्ध, विशाल पंवार, मनीष पंवार, विक्की, अजय पंवार, पंकज एवं समाज के कई गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।
ज्ञातव्य रहे मुकेश लाइब्रेरी की एक पूरी टीम है जिसमें वरिष्ठ नागरिकों के साथ सोशल वर्कर और यहां के छात्र हैं जो कि लाइब्रेरी का प्रबंधन एवं संचालन करते हैं।
Reporter- M.R. Mandiwal