• जागो हुक्मरान न्यूज़

रतनगढ़ | राष्ट्रीय सर्व मेघवंश महासभा इंडिया, रतनगढ़ के तत्वावधान में आज रतनगढ़ बस स्टैंड से उपखण्ड मुख्यालय तक विशाल जुलूस निकाला गया।

1- रुखासर मामले को लेकर अन्य जो आरोपी है उनको शीघ्र गिरफ्तार कर कानुनी कार्यवाही करने के लिए उपखण्ड अधिकारी रतनगढ़ को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा गया।
2- जिले के गांव कोटवाद ताल में संविधान निर्माता बाबा साहेब डॉ. भीमराव अम्बेडकर जी की प्रतिमा पर काला आयल डालने वाले दोषियों पर कड़ी कार्रवाई करने व भविष्य में ऐसी घटनाएं दोबारा घटित नहीं हो इसके सुरक्षा व्यवस्था मुहैया कराई जाये।

राजस्थान प्रदेश में दिन प्रतिदिन दलितों पर अत्याचार, उत्पीड़न के मामले बढ़ते जा रहे। जिस पर अंकुश लगाये तथा आरोपीयों को शीघ्र गिरफ्तार कर कानुनी कार्यवाही की जानी चाहिए।

राजस्थान प्रदेश में जहां भी संविधान निर्माता की प्रतिमा लगी है वहां पर सुरक्षा व्यवस्था मुहैया कराई जाये।

सर्व मेघवंश महासभा‌ अध्यक्ष तेजाराम मेव छाबड़ी के नेतृत्व में उपखण्ड अधिकारी महोदय रतनगढ़ को मुख्यमंत्री महोदय के नाम ज्ञापन सौंपा गया। ज्ञापन में झाबरमल मेघवाल कुसूमदेसर, हनुमानाराम छाबड़ी, जिला परिषद सदस्य संतोष तालणियां, भंवरलाल जसैल, सुगनचंद मंडार सेवानिवृत्त अधिशाषी अभियन्ता, श्रवण कुमार सोडा, ओम प्रकाश टेलर, वेदप्रकाश पवांर समाजसेवी, एंड पंकज मंडार, नोपाराम इंदलिया, फकीर चंद दानोदिया, देवीलाल मेघवाल सरपंच, शंकरलाल कडेला पूर्व सरपंच, एंड पुष्पलता मंडार,भंवरलाल गोपालपुरिया, बीरबल जेगणिया,एम आर मंडीवाल, धर्मपाल बारूपाल, बाबुलाल खारिया, लालचंद पूर्व पार्षद,गुगनराम दानोदिया, राजकुमार माहिच, हनुमान मेव, गोविंद राम पवांर, घुमादा, आदि सैकड़ों की संख्या में सर्व समाज के प्रबुद्ध लोग उपस्थित रहे।

Report- M. R. Mandiwal

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *