• जागो हुक्मरान न्यूज़
रतनगढ़ | आज संगम चौराहा, पवन होटल के पास, रतनगढ़ में बीकानेर से प्रत्याशी रहे पूर्व आईपीएस मदन गोपाल मेघवाल को अम्बेडकर फाउण्डेशन (अम्बेडकर पीठ) के महानिदेशक बनाये जाने पर प्रथम बार रतनगढ़ आगमन पर सर्व समाज द्वारा स्वागत, सम्मान समारोह रखा गया।
रतनगढ़ आगमन पर रखे सम्मान समारोह में अंबेडकर फाउंडेशन (अंबेडकर पीठ) के महानिदेशक बनाने पर मदन गोपाल मेघवाल ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का आभार व्यक्त किया।
कहां की गहलोत साहब ने आप सब के भरोसे मेरे कंधे पर यह जिम्मेदारी दी है जिसे हम सब मिलकर निभाएंगे।
मेघवाल ने कहा कि बाबासाहेब सिर्फ दलितों के नेता नहीं थे बल्कि उन्होंने सर्व समाज के हित में कार्य किया। हम सबको बाबासाहेब को पढ़ना चाहिए, उन्हें जानना चाहिए। मेघवाल ने कार्यक्रम आयोजकों का धन्यवाद क्या।
संवाददाता एम. आर. मंडीवाल ने बातचीत में पूछा कि राजस्थान के अंदर बाबा साहेब की प्रतिमाओं के साथ छेड़छाड़ हो रही है इस पर मेघवाल ने कहा असामाजिक तत्व जो बाबा साहेब की उंगली तक को नहीं पहचानते वह इसे कृत्य करते हैं। राजस्थान सरकार ने ऐसे असामाजिक तत्वों के खिलाफ निरंतर कार्रवाई की है। और हम सब मिलकर ऐसे बाबा साहेब की प्रतिमा और उनके विचारों की रक्षा करेंगे।
अजाक संघ के डॉ निरंजन चिराणिया, शिशराम माहिच, मोहनलाल अर्जुन, हंसराज सावां, अशोक आलडिया तहसील अध्यक्ष द्वारा बाबासाहेब डॉ. भीमराव अम्बेडकर की प्रतिमा देकर सम्मान किया गया।
कांग्रेस जिला उपाध्यक्ष फकीर चंद दानोदिया ने भारतीय संविधान की पुस्तिका भेट कर सम्मान किया।
अजाक अध्यक्ष अशोक आलडिया, डॉ. देवकुमार गुरावा, पीथाराम जोईया, भोलाराम इदलिया, डॉ सीताराम कावलियां, सेवानिवृत्त एक्सईएन सुगनचंद मंडार, भंवरलाल गोपालपुरिया, नरेश बारोठिया सहायक निदेशक समाज कल्याण विभाग, जगदीश घुंघराले, प्रहलाद जसैल, परसाराम, रामलाल चिनिया, तेजाराम मेव, झाबरमल मेघवाल कुसूमदेसर, वीरेंद्र कुमार बुनकर, महावीर प्रसाद मंडार, विधाधर सिंह बेरवाल, केशरदेव मंडार, सुरेन्द्र कुमार इंदलिया, हनुमानाराम छाबडी, कल्याण सिंह शेखावत, श्रवण कुमार सोडा, तेजा राम मेव, मंगतुराम मंडिवाल रामलाल चीनीया, वेदप्रकाश पवांर, पुरूषोत्तम शीला, राकेश नायक, अनील जसैल, छगनलाल बरवड़, शीवकुमार गाडगील, पुरुषौतम शीला सहित सैकड़ों सर्व समाज के लोगों ने माला एवं पुष्प भेंट कर सभी ने समान किया।
Report- M. R. Mandiwal