“जागो हुक्मरान” कैलेण्डर का वितरण
• जागो हुक्मरान न्यूज़
रतनगढ़ | रुखासर के युवक राकेश मेघवाल से मारपीट मामले को लेकर समाज के एक प्रतिनिधि मंडल ने कांग्रेस कमेटी के चूरू जिला अध्यक्ष भंवरलाल पुजारी से मिला।
प्रतिनिधि मंडल ने कांग्रेस जिलाध्यक्ष पुजारी से मिलकर पीड़ित परिवार को न्याय दिलाने व दोषियों को गिरफ्तार कर कानुनी कार्यवाही करने के लिए प्रशासन को अवगत कराया।
भविष्य में ऐसी घटना रतनगढ़ में ना हो इसलिए ठोस कार्यवाही करने के लिए समाज के लोगों ने भंवरलाल पुजारी से वार्तालाप किया।
वार्ता में शामिल लोगों को “जागो हुक्मरान” (समाचार पत्र) द्वारा प्रकाशित वार्षिक कलैंडर का वितरण भी किया।
इस मौके पर फकीर चंद दानोदिया, भंवरलाल जसैल, हनुमानाराम छाबड़ी, श्रवण कुमार जैतासर, शिवकुमार गाडगिल, नोपाराम इंदलिया, केशरदेव मंडार, एम. आर. मंडीवाल, धन्नाराम सागासर, अनिल सियोता पार्षद, दुर्गाराम मेहरड़ा, तेजाराम मेव छाबड़ी अध्यक्ष सहित समाज के सैकड़ों लोग मोजूद थे।
Report- M. R. Mandiwal