• जागो हुक्मरान न्यूज़
चूरू | जिला कलक्टर सिद्धार्थ सिहाग से कहा है कि गणतंत्र दिवस समारोह से जुड़े आयोजन कोरोना गाइड लाइन की पालना के साथ गरिमापूर्ण ढंग से संपन्न होने चाहिए। सभी संबंधित अधिकारी दिए गए दायित्वों की निष्ठा से पालना कर सुनिश्चित करें।
जिला कलक्टर शुक्रवार को कलक्ट्रेट सभागार में गणतंत्र दिवस की तैयारियों की समीक्षा को लेकर आयोजित बैठक को संबोधित कर रहे थे। इस मौके पर उन्होंने कहा कि समारोह में शहीद वीरांगनाओं का सम्मान किया जाएगा। कोरोना महामारी को देखते हुए स्वतंत्रता सेनानी एवं वरिष्ठ नागरिक कार्यक्रम में शामिल नहीं होंगे। उन्होंने बताया कि जिला मुख्यालय पर आयोजित मुख्य समारोह के अलावा उपखंड स्तर पर कार्यक्रम होंगे, जिनमें उपखंड मजिस्ट्रेट ध्वजारोहण करेंगे। पंचायत मुख्यालयों पर सरपंच ध्वजारोहण करेंगे।
एडीएम लोकेश गौतम ने बिंदुवार चर्चा करते हुए अधिकारियों को आवश्यक निर्देेश दिए और कहा कि अधिकारी समयबद्ध ढंग से सभी तैयारियां सुनिश्चित कर लें ताकि किसी प्रकार की असुविधा नहीं हो। उन्होंने बताया कि मुख्य अतिथि द्वारा गणतंत्र दिवस को 9.05 बजे ध्वजारोहण कर परेड का निरीक्षण किया जाएगा। मार्चपास्ट, बैंडवादन के बाद महामहिम राज्यपाल का संदेश पढ़ा जाएगा। शहीद वीरांगनाओं का सम्मान किया जाएगा तथा प्रशस्ति पत्र वितरित किए जाएंगे। इससे पूर्व 8.50 बजे शहीद स्मारक पर श्रद्धांजलि अर्पित की जाएगी। समारोह की बैठक व्यवस्था, पेयजल, बिजली एवं सफाई व्यवस्था, सुरक्षा व्यवस्था, आमंत्रण सहित विभिन्न बिंदुओं पर चर्चा कर संबंधित को निर्देशित किया गया।
बैठक में सीईओ रामनिवास जाट, एसडीएम राहुल सैनी, डीवाईएसपी ममता सारस्वत, तहसीलदार धीरज झाझड़िया, आयुक्त अभिलाषा सिंह, डिस्कॉम एसई एमएम सिंघवी, कोषाधिकारी रामधन, सहायक निदेशक (जनसंपर्क) कुमार अजय, सानिवि एसई शिशपाल सिंह, सीएमएचओ डॉ मनोज शर्मा, मेडिकल कॉलेज प्राचार्य एमएम पुकार, डीबी अस्पताल अधीक्षक डॉ शरद जैन, आईसीडीएस उपनिदेशक सीमा सोनगरा, महिला अधिकारिता विभाग के सहायक निदेशक संजय कुमार, एसीएफ राकेश दुलार, सीडीईओ संतोष महर्षि, डीईओ निसार अहमद खान सहित अधिकारीगण मौजूद थे।