• जागो हुक्मरान न्यूज़
रतनगढ़ | सेठ सूरजमल जालान, राजकीय चिकित्सालय रतनगढ में कोविड स्वास्थ्य सहायक में काली पट्टी बांधकर सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया।
पिछले काफी समय से पूरे राजस्थान में हर जिले में राजस्थान स्वास्थ्य सहायक एसोसियन के बैनर के तले कई मंत्रियों, विधायकों, सांसद एवं प्रसाशन व चिकित्सा महकमे के आलाधिकारियों के ज्ञायन दिये गये कि CHA को भी नर्सिंग कैडर में शामिल करो। परन्तु सरकार हमें संज्ञान में नहीं ले रही है। और बार – बार हमारी महत्वपूर्ण बातों के लिये भी अवगत करवाया गया लेकिन फिर भी सरकार सूद नहीं लें रही।
इसके तहत राजस्थान स्वा. सहा. एसोसियस ने CHA हित को देखते हुए काली पट्टी बांधकर CHA ने विरोध जताया | रतनगढ़ में प्रदेश सचिव रणवीर चौपड़ा के नेतृत्व में सभी CHA कार्यस्थल काली पट्टी बांधकर पहुंचे ।
इसमें CHA इस्माइल, पवन प्रजापत, आनन्द कुमार, पूजा सिहमार, दीपक गौतम सूर्यकांत मंगलधरा, लालचन्द सावा, मो. इमरान, अकिंत जांगिड, अनिता जांगिड, रामप्रसाद पटीर, राहुल आदि उपस्थित थे।