• जागो हुक्मरान न्यूज़
रतनगढ़ | विद्यालय गुरुकुल आदर्श विद्या मंदिर रतनगढ में दिनांक 7 को जिला तंबाकू नियंत्रण प्रकोष्ठ (कार्यालय अति मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी प.क. जिला चूरू) एंव कार्यालय खण्ड मुख्य चिकित्सा अधिकारी रतनगढ के द्वारा विद्यालय जागरूकता कार्यक्रम के अंतर्गत विडियों क्लीपिंग के द्वारा तंबाकू सेवन से होने वाले दुष्प्रभावों के बारे में जानकारी दी गई। उक्त कार्यक्रम के तहत निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें सन्नी प्रथम, योगेश चावला द्वितीय एवं कपिल तृतीय स्थान पर रहे।
कार्यक्रम प्रतिनिधि डॉ. मनीष तिवारी, खण्ड मुख्य चिकित्सा अधिकारी, रतनगढ और राकेश कुमार चावला, लेखाकार, खण्ड मुख्य चिकित्सालय ने प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय, तृतीय स्थान पर रहे प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र और मोमेंटों देकर पुरस्कृत किया। संस्था प्रधान नेमीचंद सांखला ने आगंतुकों का आभार व्यक्त किया।