• जागो हुक्मरान न्यूज़
रतनगढ़ | गुरुकुल आदर्श विद्या मंदिर रतनगढ में कॉविड वैक्सीनेशन शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें राजकीय अजितसरिया चिकित्साल्य से मेल नर्सिंग स्टाफ रविदत्त बांकोलिया, कॉविड स्वास्थ्य सहायक रमेश बरोर और राजेंद्र कानखेडिया की उपस्थिति में सफलतापूर्वक 15 से 18 वर्ष वाले बच्चों को कोरोनारोधी वैक्सीन लगवाई गयी। संस्था प्रधान नेमीचंद सांखला ने चिकित्सा कर्मियों का आभार व्यक्त किया।
खबर- एम. आर. मडीवाल