● जागो हुक्मरान न्यूज़
सरदारशहर। मूलतः नोहर तहसील के गांव ढाणी भाम्भुआन निवासी हाल सरदारशहर के गांव बोघेरा में बालाजी मेडिकल स्टोर के मालिक हंसराज भाम्भु समय समय पर अपनी जन्म स्थली से कर्मस्थली के विधालय विकास और कमजोर तबके के छात्र छात्राओं को विद्यालय ड्रेस और स्वेटर देते रहते हैं।
जरुरतमंद बच्चों को भामाशाह द्वारा स्वेटर वितरण राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय, बोघेरा में कक्षा-1 से 8 तक के जरूरतमंद बच्चों को भामाशाह हंसराज भाम्भू (बालाजी मेडिकल बोघेरा) द्वारा 64 बच्चों को स्वेटर वितरण की गयी। भामाशाह हंसराज भाम्भू हर वर्ष जरुरतमंद बच्चों को विद्यालय में स्वेटर वितरित करते रहते हैं।
इस कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रधानाचार्य जगदीश प्रसाद खेड़ीवाल, अतिथि मुख्य भामाशाह हंसराज भाम्भू, विशिष्ट अतिथि ग्राम पंचायत बोधेरा के सरपंच प्रतिनिधि जेसाराम मेघवाल एवं प्रदेश मीडिया प्रभारी एबीएसएस धर्मपाल चन्देल, रोशनलाल जांगीड़ अध्यापक , शंकर सिंह राजपूत, रामदेव कस्वा, नन्दलाल सारण, भेराराम मेघवाल, त्रिलोक दास, मेघाराम मेघवाल, महावीर प्रसाद व ग्राम के गणमान्य नागरिक उपस्थित रहें।
कार्यक्रम का संचालन मनमोहन छिम्पा अध्यापक ने किया। कार्यक्रम में समस्त विद्यालय स्टॉफ ओम प्रकाश स्वामी, विनोद कुमार, गोविन्द कृष्ण स्वामी, नरेश कुमार, सुश्री आस्था शर्मा, गोपाल राम, सोहन लाल सुथार, जगदीश प्रसाद, नोपाराम, छोटू राम, रामादत्त नैण, प्रवीण कुमार गोदारा, प्रताप सिंह, लिछमण सिंह, प्रेमराज बोगिया उपस्थित रहे। विशिष्ट अतिथि सरपंच प्रतिनिधि जेसाराम मेघवाल ने सैकंडरी पास कर आगे की कक्षा विज्ञान वर्ग में प्रवेश लेने वाले छात्र छात्राओं की फिस भेंट करने की घोषणा की।
आज ही विशिष्ट अतिथि मेघाराम मेघवाल द्वारा विद्यालय को पोर्टेबल माइक सैट देने की घोषणा की गयी।
विद्यालय स्टाफ ने भामाशाह हंसराज भाम्भू का आभार जताया।