• जागो हुक्मरान न्यूज़
रतनगढ़ | सावित्रीबाई फुले की 191 वीं जयंती मेघवाल गेस्ट हाउस भीमनगर में डॉ अम्बेडकर अनुसूचित जाति अधिकारी कर्मचारी एसोसिएशन व शिक्षक संघ अंबेडकर के संयुक्त तत्वाधान में मनाई गई । कार्यक्रम की अध्यक्षता अजाक तहसील अध्यक्ष अशोक आलडिया व मुख्य अतिथि तेजाराम (अध्यक्ष मेघवाल महासभा रतनगढ), विशिष्ट अतिथि डॉ सीताराम कांवलिया थे ।
सामाजिक क्रांति के अग्रदूत महात्मा ज्योतिबा फुले व माता सावित्री बाई फुले, बाबा साहेब के चित्र पर पुष्प अर्पित कर कार्यक्रम की शुरुआत हुई। डॉ सीताराम कांवलिया, वीरेन्द्र कुमार बुनकर, जगदीश घुघरवाल, शिवाराम ने सावित्री बाई के जीवन परिचय पर अपनी बात कही । तेजाराम ने इस अवसर पर सामाजिक कुरीतियों को छोड़ने पर बल दिया।
अशोक आलड़िया ने बताया सावित्री बाई फुले देश की पहली महिला अध्यापिका व नारी मुक्ति आंदोलन की नेता, छुआ-छूत, सती प्रथा ,बाल विवाह तथा विधवा विवाह निषेध जैसी कुरीतियों के विरुद्ध अपने पति के साथ मिलकर काम किया ।
कार्यक्रम में पुरुषोत्तम शीला, ललिता सूडा, मीना बारुपाल, भोलाराम, भँवर लाल, अनिल कंवल, महावीर मंडार, एम मंडीवाल, लालचंद धनिया, गंगाराम, नोपाराम, धन्नाराम, बृजेश कालवा उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन राकेश कुमार नायक ने किया।
खबर- एम. आर. मंडीवाल