• जागो हुक्मरान न्यूज

जोधपुर | अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के मौके पर राजस्थान शिक्षक संघ (अंबेडकर) जिला जोधपुर ग्रामीण/शहर की तरफ से महिलाओं शिक्षकों का सम्मेलन मसूरिया स्थित मेघवाल समाज छात्रावास के सभागार में आयोजित किया गया। संगठन की जिला वरिष्ठ उपाध्यक्ष पूनम ढाल चौहान ने बताया कि कार्यक्रम में मुख्य अतिथि भोपालगढ़ विधायक गीता मेघवाल में संबोधित करते कहा कि आज के समय में महिला सशक्तिकरण आवश्यक है उन्हें पाखंडवाद अंधविश्वास को मातदेकर बालिका शिक्षा व उनके सुंदर भविष्य के लिए महिला शिक्षकों को आगे आना चाहिए। कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि प्रो डॉ. आशा परमार प्राचार्य की ने बताया कि इस तरह का आयोजन महिलाओं में नेतृत्व गुणों का विकाश करता है, लैंगिक संवेदनशीलता पर अपनी बात रखी तथा बताया कि इसे सम्मेलनों से सामाजिक कुरीतियों से लड़ने की शक्ति मिलती है।

कार्यक्रम में प्रधानाचार्य पिंकी रोलन शीतल प्रधानाचार्य, कीर्तिसिंह भील संगठन के प्रदेश महामंत्री नेमाराम मेघवाल जोधपुर जिला अध्यक्ष प्रेमप्रकाश ग्रामीण पप्पाराम राठौड़ सीआई दीप्ति गौरा ने भी संबोधित किया। कार्यक्रम में फलोदी जिला महामंत्री गोरखाराम शेखासर प्रधानाचार्य डॉ. आशा परमार, पार्वती खुड़ीवाल, प्रेमदेवी भील शीतल चौहान, बरखा सिंघाडिया, भंवरी परमार, पिंकी रोलन, उर्मिला शिक्षिका, कौशल्या झाला, कौशल्या मेहर, गोमती सोलंकी विमला नवल, हेमलता सुशिला रोलन, प्रेमलता रोलन, उषा, बेबी बागरा, शोभा पंवार, मनीषा पंवार, निर्मला, कांता परिहार, शारदा ठोलिया, सुशीला महावार, निरमा गर्ग, सुमन देवी, गोमती, संगीता, फूली, मनीषा, रचना, लक्ष्मी, प्रियंका झाला, शोभा पंवार, अमिया भाटी, नीतू अंसारी, सीमा चौहान, संतोष, रीना मीणा, कामिनी खत्री, लिपिका लिखनिया, कृष्णा खींची, कल्पा मीणा, शोभा, लता, रजनी, रेखा पंवार, ममता, कल्पना सिसोदिया, सुनीता मेहरा, हेमलता, वंदना यादव, अल्का पंवार, पूर्णिमा गंडेर, गायत्री, निर्मला नवल,सुशीला राव, मनीषा पंवार, सुशीला दहिया, सपना जोया, निर्मला पन्नू, अरूणा बारूपाल,मधु शाह, संगीता मरवण सहित सैकड़ों महिला शिक्षिकाएं व समाज सेविकाएं मौजूद थी।
कार्यक्रम में नव नियुक्त महिला शिक्षकों का संघ की तरफ से सम्मान किया गया व पदोन्नति होने वाले उप प्राचार्य, प्रधानाचार्यों का सम्मान भी किया गया, अपने कार्य क्षेत्र में उत्कृट कार्य करने वाली महिला शिक्षकों का सम्मान भी किया गया।
साथ ही मांगीलाल पुनड़, प्रतापराम मेहरा, किस्तुरराम सजाड़ा, संतराज, रमेश कड़ेला, अन्नाराम रॉयल, पुखराज मोंगस, जितेश सिसोदिया, सुनील कुमार, नेमाराम, पृथ्वीराज भाटी, भगाराम, भागीरथ राम आदि उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन जिला महामंत्री सोमाराम ने किया व जिला सभाध्यक्ष विजयराज मालवीय ने अतिथियों को धन्यवाद ज्ञापित किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *