• जागो हुक्मरान न्यूज

तारानगर | टैगोर महाविद्यालय तारानगर में सोमवार को राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के तत्वाधान में सात दिवसीय विशेष शिविर का शुभारंभ महाविद्यालय के निदेशक ने मां सरस्वती की प्रतिमा पर दीपप्रज्वलित कर शुरू किया। निदेशक बलवीर सिंह सहारण ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए राष्ट्रीय सेवा योजना को व्यक्तित्व विकास का सशक्त माध्यम बताया और कहा इसके माध्यम से छात्रों में राष्ट्रीय सेवा के भाव जागृत किया जा सकता है।
राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम अधिकारी प्रो. आरता कुमार ने विद्यार्थियों को सात दिवसीय विशेष शिवर की रूपरेखा के बारे में विस्तार से बताया और प्रत्येक दिवस के अलग अलग कार्यक्रम की जानकारी दी। और कहा प्रत्येक स्वयंसेवक को अपने दायित्वों का निर्वहन भली भांति करना चाहिए।

उपप्राचार्य होशियारमल स्वामी ने विद्यार्थियों को शिवर में अधिक से अधिक भाग लेने के लिये प्रेरित किया, प्रो. प्रीति शर्मा ने कहा स्वयंसेवकों को राष्ट्रीय सेवा योजना के उद्देश्यों को अपनाकर राष्ट्र के प्रति अपने कर्तव्य पालन के साथ साथ उन्हें अपने सामाजिक दायित्वों का भली भांति और ईमानदारी पूर्वक निर्वहन करने हेतु प्रेरित किया गया। इस अवसर पर प्रो. सुनिल काजला, प्रो. पूनम चौहान, प्रो. राजेश सहारण, प्रो. मनीष शर्मा, प्रो. मुकेश कुमार शर्मा, प्रो. दीपक शर्मा, प्रो. साबिर अली, अरविन्द शर्मा, साबिर अली, सन्दीप कुमार मौजूद रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता निदेशक बलवीर सिंह सहारण ने की, कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्रीमती प्रीति शर्मा, विशिष्ट अतिथि होशियरमल स्वामी तथा मंच संचालन प्रो.गणेश कुमार शर्मा ने किया। आज स्वयंसेवको ने महाविद्यालय में 2 घण्टा का श्रमदान किया और स्वयं द्वारा तैयार किया भोजन ग्रहण कर कार्यक्रम को सम्पन्न किया। इस अवसर पर महाविद्यालय के सभी संकाय सदस्यों एवं स्वयंसेवको का सक्रिय सहयोग रहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *