• जागो हुक्मरान न्यूज
सांचौर | अंतरराष्ट्रीय दिव्यांगजन दिवस के अवसर पर जिला कलेक्ट्रेट परिसर में आयोजित समारोह में सांचौर के कारोला निवासी प्रतिभाशाली पैरा-एथलीट ठाकराराम पुत्र आईदाना राम कारोला को सम्मानित किया गया। सांचौर जिला कलेक्टर शक्ति सिंह राठौड़ ने उन्हें प्रशस्ति पत्र और स्मृति चिन्ह प्रदान किया।
ठाकराराम ने बेंगलुरु के कीर्ति रीवा स्टेडियम में आयोजित 5वीं इंडियन ओपन पैरा एथलेटिक्स इंटरनेशनल चैम्पियनशिप 2023 में 100 मीटर ट्रैक एंड फील्ड स्पर्धा में कांस्य पदक जीतकर जिले का नाम राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर रोशन किया है।
इस मौके पर जिला कलेक्टर ने कहा, “ठाकराराम जैसे खिलाड़ी जिले के युवाओं और विशेष योग्यजन समुदाय के लिए प्रेरणा हैं। उनकी मेहनत और लगन ने साबित कर दिया है कि कोई भी बाधा सफलता का रास्ता नहीं रोक सकती।”
उन्होंने ठाकराराम के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए जिले के अन्य खिलाड़ियों को भी राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपनी प्रतिभा दिखाने के लिए प्रेरित किया। ठाकराराम की यह उपलब्धि न केवल सांचौर बल्कि पूरे राजस्थान के लिए गर्व का क्षण है। ठाकराराम का सपना है ओलंपिक गेम्स में गोल्ड मेडल जीतने का हैं।
रिपोर्ट: अरविंद डाभी