• जागो हुक्मरान न्यूज
चितलवाना | डॉ. अंबेडकर अनुसूचित जाति अधिकारी कर्मचारी एसोसिएशन (अजाक) ब्लॉक शाखा चितलवाना और अंबेडकर सेवा समिति चितलवाना के संयुक्त तत्वावधान में 6 दिसंबर 2024 को पंचायत समिति चितलवाना के सभागार में डॉ. भीमराव अंबेडकर के परिनिर्वाण दिवस पर श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया जाएगा।
अजाक ब्लॉक अध्यक्ष पूंजाराम गोयल ने जानकारी दी कि यह सभा शाम 4 बजे शुरू होगी, जिसमें भारत रत्न और संविधान निर्माता डॉ. अंबेडकर के प्रति श्रद्धासुमन अर्पित किया जायेगा। सभा के दौरान उनके जीवन मूल्यों, वंचित वर्गों के लिए उनके योगदान और संविधान निर्माण में उनकी महत्वपूर्ण भूमिका पर विचार विमर्श किया जाएगा।
कार्यक्रम के अंतर्गत अजाक चितलवाना और अंबेडकर सेवा समिति की कार्यकारिणी का विस्तार भी किया जाएगा। इस अवसर पर चितलवाना ब्लॉक के दोनों संगठनों से जुड़े अधिकारी, कर्मचारी, बुद्धिजीवी और गणमान्य नागरिक उपस्थित रहेंगे।
रिपोर्ट: अरविन्द डाभी