• जागो हुक्मरान न्यूज़
भोपालगढ़ | उपखंड क्षेत्र के नाड़सर ग्राम पंचायत निवासी सामाजिक कार्यकर्ता गणपत मेघवाल को शिक्षा एवं समाज के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य करने पर राजस्थान गौरव रत्न अवार्ड से सम्मानित किया गया ।
एस रंधावा राज प्रोडक्शन व आईबीसीसी हेल्पिंग हैंड सामाजिक संस्था के संयुक्त तत्वाधान में होटल सफारी जयपुर में राजस्थान गौरव रत्न सम्मान समारोह 2021 सीजन 2 का भव्य आयोजन किया गया।
जिसके द्वारा पूरे देश विदेश के विभिन्न क्षेत्रों में उल्लेखनीय कार्य करने वालों का सर्वे किया गया । जिसमें सर्वे की अनुभवी टीम द्वारा 51लोगों का इस पुरस्कार के लिए नाम चयन किया गया । जिसमें नाड़सर निवासी युवा सामाजिक कार्यकर्ता एवं गणपत मेघवाल को शिक्षा ,समाज सेवा एवं मानव कल्याण के क्षेत्र में सराहनीय कार्य करने पर “राजस्थान गौरव रत्न सम्मान 2021” से नवाजा गया । मेघवाल जो पेशे से सरकारी अध्यापक है । लेकिन सोशल मीडिया पर सामाजिक कार्यकर्ता के रूप में ज्यादा प्रसिद्ध है । क्योंकि इन्होंने अभी तक लगभग दर्जनों बेसहारा गरीब एवं अनाथ बच्चों के लिए लगभग 20 लाख रुपए की आर्थिक सहायता एकत्र कर उन्हें नया जीवन दिया है । कोरोना काल मे इन्होंने मिशन श्वांस बैंक के नाम से मुहिम चलाकर अपने साथियों एवं भामाशाहों के सहयोग से 1.5 करोड़ से ज्यादा के भौतिक निर्माण एवं मेडिकल उपकरण उपलब्ध करवाए । इनके अलावा ये बेहतरीन गीतकार ,सिंगर ,युवा लेखक एवं मोटिवेटर भी है । इन्होंने आज तक लगभग 100 से ज्यादा गीतों में आवाज भी दी और 500 से ज्यादा गीत भी लिखे हैं । इसके अलावा इन्होंने “हिंदी व्याकरण दोहावली” एवं “गीतां रो गजरों” नामक दो पुस्तकें भी लिखी । जिनमें “हिन्दी व्याकरण दोहावली” पुस्तक को “इंडिया बुक ऑफ रिकार्ड्स 2010” में भी स्थान मिला ।
सोशल मीडिया पर युवा पीढ़ी को मार्गदर्शन करने के लिए समय समय पर समसामयिक मुद्दों पर आलेख भी लिखते हैं । जिन्हें हजारों लोग लाइक भी करते हैं । इन्हें शिक्षा एवं समाजसेवा के क्षेत्र में सरकार व विभिन्न संगठनों द्वारा दर्जनों पुरस्कार भी मिल चुके हैं । मेघवाल वर्तमान में राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय पालड़ी राणावता ,भोपालगढ़ जोधपुर में वरिष्ठ अध्यापक पद पर सेवाएं दे रहे है । सम्मान मिलने पर सभी सामाजिक कार्यकर्ता ,शैक्षिक व राजनैतिक संगठनों से जुड़े लोगों ने मेघवाल को हार्दिक बधाई दी ।
इस अवसर पर कार्यक्रम आयोजक शिंपी रंधावा, कार्यक्रम प्रबंधक कुलवंत सिंह हुडील संस्थापक आईबीसीसी हेल्पिंग हैंड सामाजिक संस्था, कार्यक्रम संरक्षक उदय चंद बारूपाल सेवानिवृत्त जिला न्यायाधीश जयपुर, कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पवन गोयल अध्यक्ष गोपालपुरा व्यापार मंडल जयपुर,कार्यक्रम अध्यक्ष अर्जुन कुर्मी अध्यक्ष ग्रीन यूथ लुंबिनी नेपाल,विशेष अतिथि बीएल भाटी पूर्व अधीक्षण अभियंता सार्वजनिक निर्माण विभाग जयपुर,डॉ.सुमन मौर्य सहायक प्रोफेसर राजस्थान विश्वविद्यालय जयपुर, डॉ.डीआर माल्या अध्यक्ष समर्पण संस्था जयपुर, कार्यक्रम ब्रांड एंबेसडर मंजू राठौर, श्रीमती जया राठौड़ जोधपुर और अन्य टीम सदस्य उपस्थित रहे।