• जागो हुक्मरान न्यूज
जैसलमेर | उत्तर प्रदेश स्टेट नवोदय एलुमनी ओपन मीट के तहत आयोजित नवोत्सव सम्मान समारोह में जैसलमेर के शिक्षक दमाराम मेघवाल को नवोत्सव 2024 सम्मान से अलंकृत किया गया। दमाराम मोहनगढ़ स्थित जवाहर नवोदय विद्यालय के पूर्व छात्र हैं और 1989-1996 बैच के सदस्य रहे हैं।
दमाराम शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान के साथ-साथ समाज सेवा के रूप से पहचाने जाते हैं। वे भानु सेवा संस्थान के सक्रिय सदस्य हैं, संस्थान जो समाज सेवा के अंतर्गत रक्तदान शिविरों का आयोजन करता है। शिक्षक दमाराम मेघवाल स्वयं अब तक 23 बार रक्तदान कर चुके हैं ये उनका योगदान उनके सामाजिक दायित्व और मानव सेवा के प्रति समर्पण को दर्शाता है।
वे शिक्षक होने के साथ-साथ उनकी समाज सेवा की भावना ने उन्हें सम्मान दिलाया। दमाराम ने कहा कि समाज की सेवा करना और जरूरतमंदों के जीवन को बेहतर बनाना उनका मुख्य उद्देश्य है।
रिपोर्ट: अरविंद डाभी