• जागो हुक्मरान न्यूज
सांचौर | अंबेडकर सेवा समिति सांचौर ने संविधान दिवस के उपलक्ष्य में एक विशेष ऑनलाइन कवि सम्मेलन का आयोजन किया। इस कार्यक्रम का विषय “संविधान की विशेषता, संविधान और समाज” था। सम्मेलन में जिले के एससी और एसटी वर्ग के प्रतिभाशाली कवियों ने अपनी मौलिक रचनाओं के माध्यम से संविधान के महत्व और उसकी समाज में भूमिका पर प्रकाश डाला।
कार्यक्रम में विभिन्न प्रकार की साहित्यिक विधाओं जैसे कविता, हाइकु, ग़ज़ल, सजल, छंदयुक्त काव्य, मुकरी और संविधान संबंधी संस्मरणों को प्रस्तुत किया गया। प्रत्येक प्रतिभागी को 5 से 7 मिनट का समय दिया गया।इस प्रतियोगिता में अरविंद कालमा भादरूणा ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। द्वितीय स्थान बाबूलाल सोलंकी ‘स्नेही’ रानीवाड़ा और तृतीय स्थान डूंगर पारीक परावा ने प्राप्त हुआ।
इस प्रतियोगिता में झांवताराम बामणिया रणोदर,दिलीप कुमार सोलंकी आदरवाड़ा, प्रकाश राज सीलू,जवाहर सर भाटीप,राहुल सोलंकी ने भाग लिया। इस कार्यक्रम में वचन मेघ चरली और नरपत परिहार वणधर ने निर्णायक मंडल की भुमिका निभाई।
आयोजन समिति संयोजक मनीष धोरल और प्रभारी मास्टर भूताराम जाखल और कानाराम पारीक ‘कल्याण’ का विशेष योगदान रहा। अम्बेडकर सेवा समिति के अध्यक्ष नरेश पातलिया ने सभी प्रतिभागियों और आयोजन समिति को बधाई दी।
रिपोर्ट: अरविंद डाभी