• जागो हुक्मरान न्यूज
चितलवाना | जोधपुर में निर्माणाधीन मेघवाल समाज आरोग्य भवन धर्मशाला के लिए सांचोर जिले के बागोड़ा निवासी लक्ष्मण राम गोयल (नर्सिंग अधिकारी, पीएचसी कोरी धवेचा ) और मुकेश गोयल (नर्सिंग सुपरिटेंडेंट, डिविजनल रेलवे हॉस्पिटल, न्यू तिनसुकिया, असम) पुत्र मांगाराम गोयल बागोड़ा ने मेघवाल समाज आरोग्य भवन, धर्मशाला एम्स, जोधपुर के लिए 1,21,121 रूपये का आर्थिक सहयोग की घोषणा की गई। इस सहयोग की प्रथम किश्त के रूप में 51,121 रू.की राशि संस्थान के खाते में जमा करवाई गई।
गोयल परिवार अपनी मानवीय और समाजसेवा के लिए जाना जाता है। उन्होंने विपरीत परिस्थितियों के बावजूद अपनी मेहनत और दृढ़ संकल्प से शिक्षा, स्वास्थ्य और सामाजिक कार्यों के लिए लाखों रुपये दान कर समाज के सामने एक मिसाल पेश की है।
रिपोर्ट: अरविंद डाभी