• जागो हुक्मरान न्यूज

फलोदी | स्व. भवानी शंकर (भानु) की प्रथम पुण्यतिथि के अवसर पर भानु सेवा संस्थान द्वारा आयोजित विशाल रक्तदान शिविर में 502 यूनिट रक्तदान हुआ। रक्तदान शिविर की शुरुआत जिला कलेक्टर हरजीलाल अटल ने भवानी शंकर की तस्वीर पर पुष्पांजलि अर्पित कर की। रक्तसंग्रहण के लिए MDM जोधपुर, उम्मेद जोधपुर और फलोदी ब्लड बैंक की टीमों ने शिविर का संचालन किया।
इस कार्यक्रम में फलोदी विधायक पब्बाराम विश्नोई, सभापति पन्नालाल व्यास, कुंभ सिंह पातावत, के.आर मेघवाल, CMHO अभिषेक अग्रवाल, PMO प्रेम प्रकाश सुथार, डॉ. जितेंद्र मीणा, डॉ. रघुवीर सिंह, डॉ. अशोक पंवार, डॉ. सतीश कटारिया, गोपाल भट्ट, जयराम गज्जा, शिवकुमार व्यास, गजेंद्र जोशी, विक्रम सिंह, भैराराम मकवाना, भुराराम लीलावत, रामनारायण लुहिया, भूपत सिंह अवाय, सरपंच सुरजाराम, ओमाराम भाखरिया, एडवोकेट गोरधन जयपाल, पत्रकार अशोक कुमार मेघवाल, शिवलाल बरवड़, मुलाराम एएसआई, तेजाराम, जगदीश शिव शक्ति मार्बल, दुर्गेश चौहान, मेघराज कल्ला, अरविंद सोनी, भास्कर पुरोहित, मनीष सोनी, महबूब खान, रईस खान, हम्मीद, एडवोकेट अफजल खिलजी, वासिद खान, किरण, पूजा भाटी, विजया मेहरा, लादू देवी, मगा देवी सहित अन्य गणमान्य उपस्थित थे।

कार्यक्रम का सफल आयोजन भानु सेवा संस्थान के मार्गदर्शन में हुआ, अध्यक्ष कमलेश कुमार, डॉ. निरंजन मेहरा, गंगाराम चौहान, दमाराम, और सदस्य अजय कुमार, सुनील कुमार, अजय कटारिया, नरेश कुमार, गोपाल शेखासर, जगदीश भाटिया, भाकर देवपाल, कयूम खान, रवि गोगली, रूपेश जयपाल, गणपत रावण, रविंद्र, सुरेश, खुशाल इणखियां, श्रवण, रफीक जोधा, कन्हैयालाल, रूपचंद भील, कानाराम पंवार आदि ने प्रमुख भूमिका निभाई।

शिविर के अंत में भवानी शंकर के पिता दमाराम ने सभी रक्तदाताओं, सहयोगियों और उपस्थित अतिथियों का हार्दिक आभार व्यक्त किया।

रिपोर्ट: अरविंद डाभी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *