• जागो हुक्मरान न्यूज

नागौर | मेघवाल विकास संस्थान मेड़ता सिटी द्वारा 05 जनवरी को मेघवाल समाज भवन में ‘मेघवाल समाज प्रतिभा सम्मान समारोह’ का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में पधारे उप-मुख्यमंत्री प्रेमचंद बैरवा के कर कमलों से डॉ.रामेश्वर लाल जमेरिया द्वारा लिखित एडिटेट बुक्स ‘न्यू एजुकेशन पॉलिसी-2020’ का विमोचन किया गया। विमोचन के इस अवसर पर राज्यमंत्री मंजू बाघमार, मेड़ता विधायक लक्ष्मण राम मेघवाल (कलरू), भोपालगढ विधायक गीता बरवड़, एनएसयूआई के प्रदेश अध्यक्ष विनोद जाखड़, उप-जिला प्रमुख शोभा राम जयपाल, बी एल भाटी एवं कई जनप्रतिधि शामिल थे।
इस दौरान राजकीय महाविद्यालय, मेडता सिटी के स्टॉफ द्वारा उनको 21किलो की माला पहना कर बाबा साहब अम्बेडकर की प्रतिमा स्मृति चिन्ह के रूप में भेट की गई।

ज्ञात हो कि डॉ.रामेश्वर लाल जमेंरिया वर्तमान में राजकीय महाविद्यालय मेड़ता सिटी में व्यावसायिक प्रशासन विषय से सहायक आचार्य के पद पर पदस्थापित है। तथा आप विभिन्न सामाजिक व उच्च शिक्षा में पुस्तकों का लेखन करते रहते है।

इस पुस्तक में नयी शिक्षा नीति के तथ्यात्मक पहलुओं को बारीकी से समझाया गया है। विमोचन पर राजकीय महाविद्यालय मेड़ता सिटी के प्राचार्य डॉ.बलवीर सैन, प्रो.बलवीर सिंह अभय, डॉ.राजेन्द्र सिंह सोलंकी, डॉ.अरविंद गौड़, डॉ.हरदेवराम, डॉ.श्यामा राम जुरिया, कांता कुमारी मीणा, रामकुमार शर्मा, बरकत अली, हरिराम चूणियां, ललित कुमार, हर्षवर्ध्दन सिंह, राजेन्द्र कुमार दिवराया, मलराज, मनीष मनोहर जावा, ईश्वर गौड़, रामकिशोर डिडेल, सियाराम, विकास डांगा आदि स्टॉफ बंधुओं ने शुभकामनाएं दी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *