• जागो हुक्मरान न्यूज
सांचौर | सांचोर के छोटे से गांव किलवा निवासी अमृत कालमा पुत्र खंगाराराम कालमा का राजस्थान पुलिस भर्ती 2023 में बाड़मेर जिला से सामान्य श्रेणी मेरिट 1 से कांस्टेबल पद पर चयन होने पर बहुमान किया गया।
राउमावि किलवा के व्याख्याता वसनाराम पातलिया ने अमृत कालमा का माल्यार्पण कर बाबा साहेब डॉ. भीमराव अंबेडकर की तस्वीर भेंट कर शुभकामनाएं दीं।
इस अवसर पर वचनाराम पातलिया ने कहा कि अमृत का यह चयन गांव और क्षेत्र के युवाओं के लिए प्रेरणादायक है। उन्होंने बताया कि कठोर परिश्रम और लगन से किसी भी लक्ष्य को प्राप्त किया जा सकता हैं।
इस मौके पर खंगाराराम, नगाराम, किशनलाल, रघुनाथ एलडीसी सहित गणमान्य लोग उपस्थित थे।
रिपोर्ट: अरविंद डाभी