• जागो हुक्मरान न्यूज
पोकरण | स्व. गोविन्द सिंह पड़ियार राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में भानु सेवा संस्थान, फलोदी द्वारा आयोजित होने वाले विशाल रक्तदान शिविर के उपलक्ष्य में एक भव्य पोस्टर विमोचन समारोह आयोजित किया गया। यह रक्तदान शिविर स्व. भवानी शंकर (भानु) की प्रथम पुण्यतिथि पर 16 अक्टूबर को आयोजित होगा।
पोस्टर विमोचन कार्यक्रम में मनीष पुरोहित (अध्यक्ष, नगर पालिका), हेमशंकर जोशी (सीबीईओ), नारायण रंगा (नेता प्रतिपक्ष), रेंवताराम बारुपाल (शिक्षाविद), गोविन्द कुमार जीनगर (प्रधानाचार्य), नीलकमल (व्याख्याता) और सुरेश नागौरा ने भाग लिया और रक्तदान के महत्व पर जोर दिया।
सामाजिक कार्यकर्ता गणपतराम गर्ग ने जानकारी दी कि स्व. भवानी शंकर अपने जीवनकाल में सैकड़ों यूनिट रक्तदान करवा चुके थे, जिसके चलते उन्हें ‘रक्तवीर’ के रूप में सम्मानित किया जाता है। उनकी स्मृति में आयोजित इस रक्तदान शिविर में अधिक से अधिक युवाओं को भाग लेने के लिए प्रेरित किया जा रहा है।
कार्यक्रम में राजेन्द्र प्रसाद आरपी (सीबीईओ), फरसुराज जुईया, चन्द्रकान्ता, संतोष, वाशीद मेहर, दमाराम गोगली, संजय, विराट खां और दुर्गेश सहित अन्य गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे। सभी अतिथियों ने युवाओं से इस शिविर में बढ़-चढ़ कर हिस्सा लेने की अपील की।
रिपोर्ट: अरविंद डाभी